31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को घर में 60 रन से रौंदा

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की है. 1996 के बाद यह 29 सालों में पहली बार है जब पाकिस्तान आईसीसी के किसी बड़े आयोजन की मेजबानी कर रहा है.

लाइव अपडेट

पहले मैच में पाकिस्तान की करारी हार

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर 60 रनों से रौंद दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 321 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में 260 के स्कोर पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लैथम ने शतक जड़ा, जबकि मिशेल सैंटनर और विलियम ओ'रुरके ने 3-3 विकेट चटकाए.

1 पर आउट हुए तैयब ताहिर

कप्तान सैंटनर की गेंद पर तैयब ताहिर विलियमसन को कैंच थमा बैठे. 5 गेंद पर 1 रन बनाकर वापस पवेलियन को लौटे. उनके बाद क्रीज पर खुशदिल बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

सलमान आगा हुए आउट

नाथन स्मिथ की गेंद पर सलमान आगा माइकल ब्रेसवेल को कैंच थमा बैठे. उन्होंने 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली.

पाकिस्तान को तीसरा झटका

21 वें ओवर के 5वीं गेंद पर ब्रेयसवेल ने फखर जमान को बोल्ड किया. जमान ने 41 गेंदों में 24 रन बनाया. पाकिस्तानी टीम का स्कोर 21 ओवर में 3 विकेट पर 69 है.

सस्ते में आउट हुए पाकिस्तान के कप्तान

10वें ओवर के आखिरी गेंद पर कप्तान मोहम्मद रिजवान ओरूर्क के शिकार हो गए. 14 गेंदों में मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. उनकी जगह अब क्रीज पर फखर जमान बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

5 ओवर के बाद पाकिस्तान का रन

5 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम 1 विकेट पर 12 रन बनाकर खेल रही है. क्रीज पर पूर्व कप्तान बाबार आजम 5 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान 0 रन बनाकर बने हुए हैं.

पाकिस्तान को लगा पहला झटका

विलियम ओ रूर्क की गेंद पर साउद शकील ने मैट हेनरी को कैच थमा दिया. उन्होंने 19 गेंद पर मात्र 6 रन ही बनाए थे.

पाकिस्तान को लगा पहला झटका

विलियम ओ रूर्क की गेंद पर साउद शकील ने मैट हेनरी को कैच थमा दिया. उन्होंने 19 गेंद पर मात्र 6 रन ही बनाए थे.

पाकिस्तान की पारी शुरू, पहले ओवर में केवल दो रन

न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने पहले ओवर में बिना कोई नुकसान के केवल दो रन बनाए हैं. सऊद शकील और बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की है.

आखिरी गेंद पर मिला 3 रन

रऊफ की आखिरी गेंद पर टॉम लेथम ने 3 रन दौड़कर टीम के स्कोर को 5 विकेट 320 रन तक पहुंचाया. टॉम लेथम ने नाबाद 104 गेंद में 118 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 10 चौके शामिल हैं.

ग्लेन फिलिप्स हुए आउट

49.3 ओवर में ग्लेन फिलिप्स हारिस रऊफ की गेंद पर कैच थमा बैठे. उन्होंने 61 रनों की पारी खेली. उनकी जगह ब्रेसवेल क्रीज पर आए.

300 रन के पार पहुंची न्यूीजलैंड

लेथम और ग्लेन फिलिप्स की शानदार पारी के बदौलत टीम की रन 300 के पार पहुंच गया है. 49 ओवर में कीवी टीम ने 4 विकेट पर कुल 306 रन बनाए.

टॉम लेथम ने जड़ा शतक

टॉम लेथम ने अपना एकदिवसीय 8वां शतक जड़ा. उन्होंने 95 गेंदों में कुल 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज के दिन यह दूसरी शतकीय पारी है. ग्लेन फिलिप्स और लेथम दोनों के बीच 57 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इसमें फिलिप्स के 46 रन शामिल हैं.

टॉम लेथम ने जड़ा शतक

टॉम लेथम ने अपना एकदिवसीय 8वां शतक जड़ा. उन्होंने 95 गेंदों में कुल 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज के दिन यह दूसरी शतकीय पारी है. ग्लेन फिलिप्स और लेथम दोनों के बीच 57 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इसमें फिलिप्स के 46 रन शामिल हैं.

शतक के करीब पहुंचे टॉम लेथम

टॉम लेथम और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर मौजूद हैं. जहां लेथम अपने शतक के करीब हैं. वह 92 गेंदों में 95 रन पर खेल रहे हैं, वहीं फिलिप्स भी 27 गेंदों में 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 51 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

कीवी टीम ने पार किया 200 रनों का आंकड़ा

लेथम के छक्के से न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार हो चुका है. 39.2 ओवर में 4 विकेट पर टीम का स्कोर 204 रन है.

विल यंग लौटे पवेलियन

37.2 ओवर में नसीम शाह की दूसरी गेंद पर विल यंग कैच आउट हो गए. छक्का मारने की कोशिश में अशरफ को कैंच थमा बैठे. यंग 113 गेंद में 107 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 12 चौके शामिल हैं. उनकी जगह ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए.

टॉम लेथम ने भी पूरा किया अपना पचासा

विल यंग की शतकीय पारी के बाद लेथम ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. 62 गेंदों में 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

टॉम लेथम ने भी पूरा किया अपना पचासा

विल यंग की शतकीय पारी के बाद लेथम ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. 62 गेंदों में 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

विल यंग ने पूरा किया शतक

विल यंग ने कठिन परिस्थिति में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा कर लिया है. ICC में उन्होंने अपना पहला शतक और क्रिकेट करियर का चौथा जड़ा. 109 गेंदों में 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

विल यंग शतक के करीब

सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शतक के करीब हैं. उन्होंने 104 गेंदों में 99 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

विल यंग शतक के करीब

सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शतक के करीब हैं. उन्होंने 104 गेंदों में 99 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

विल यंग शतक के करीब

सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शतक के करीब हैं. उन्होंने 104 गेंदों में 99 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

न्यूजीलैंड ने पूरे किए 150 रन

31 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया. 3 विकेट पर न्यीजलैंड ने 151 रन बनाया. इस दौरान विल यंग 98 गेंदों में 91 रन और लेथम 45 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

न्यूजीलैंड ने पूरे किए 150 रन

31 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया. 3 विकेट पर न्यीजलैंड ने 151 रन बनाया. इस दौरान विल यंग 98 गेंदों में 91 रन और लेथम 45 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन है. यंग 74 रन और लेथम 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

न्यूजीलैंड ने पार किया 100 रन का आंकड़ा

22.4 ओवर में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 104 पूरे कर लिए. विल यंग 70 और लेथम 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड- 77/3

विल यंग नाबाद 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उनका साथ देने के लिए आए टॉम लाथम 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड- 77/3

विल यंग नाबाद 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उनका साथ देने के लिए आए टॉम लाथम 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राउफ ने दिलाई तीसरी सफलता

9वें ओवर में दूसरा विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की पारी संभलती दिख रही थी, लेकिन हारिस राउफ के 17वें ओवर में डेरिल मिचेल अपना ध्यान खो बैठे. शॉर्ट ऑफ लेथ की गेंद पर मिशेल पीछे हटे, फ्रंट-लेग को खोला और फिर पुल करने में चूक गए, बल्ले पर ऊंची गेंद लगी और गेंद मिड-ऑन पर शाहीन अफरीदी ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की.

पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राउफ ने दिलाई तीसरी सफलता

9वें ओवर में दूसरा विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की पारी संभलती दिख रही थी, लेकिन हारिस राउफ के 17वें ओवर में डेरिल मिचेल अपना ध्यान खो बैठे. शॉर्ट ऑफ लेथ की गेंद पर मिशेल पीछे हटे, फ्रंट-लेग को खोला और फिर पुल करने में चूक गए, बल्ले पर ऊंची गेंद लगी और गेंद मिड-ऑन पर शाहीन अफरीदी ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की.

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड- 71/2

विल यंग- 48 रन

डेरिल मिचेल- 9 रन

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड- 71/2

विल यंग- 48 रन

डेरिल मिचेल- 9 रन

न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार

12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. 5 गेंदों के अंदर दो विकेट गंवाने के बाद संभलकर खेल रहे विल यंग ने अबरार अहमद के ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर न्यूजीलैंड का स्कोर 54 रन कर दिया है.

उसके बाद अगले ओवर में उन्होंने हारिस राउफ की गेंद पर एक जोरदार छक्का जड़कर अपने इरादे दर्शा दिए हैं. 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 64/2 रन.

विल यंग- 44 रन

डेरिल मिचेल- 6 रन

न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार

12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. 5 गेंदों के अंदर दो विकेट गंवाने के बाद संभलकर खेल रहे विल यंग ने अबरार अहमद के ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर न्यूजीलैंड का स्कोर 54 रन कर दिया है.

उसके बाद अगले ओवर में उन्होंने हारिस राउफ की गेंद पर एक जोरदार छक्का जड़कर अपने इरादे दर्शा दिए हैं. 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 64/2 रन.

विल यंग- 44 रन

डेरिल मिचेल- 6 रन

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर

दो विकेट गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने पहले 10 ओवर में 48 रन बनाए हैं.

विल यंग- 31 रन

डेरिल मिचेल- 1 रन

5 गेंद में ही न्यूजीलैंड ने 2 विकेट गंवा दिए

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियम्सन को नसीम शाह को रिजवान के हाथों कैच आउट करवाया. ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. इससे पहले पिछले ओवर में डेवोन कॉनवे अबरार अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.

डेरिल मिचेल क्रीज पर

केन विलियमसन के आउट होने के बाद डेरिल मिशेल बल्लेबाजी करने आए. 3 गेंद में 1 रन बनाकर वह क्रीज पर हैं.

न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

8 ओवर की पहली गेंद पर नसीम शाह ने केन विलियमसन को आउट किया. वह 2 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. न्यूजीलैंड का स्कोर 40 रन पर 2 विकेट है.

न्यूजीलैंड का गिरा पहला विकेट

7.3 ओवर में अबरार अहमद ने कॉनवे को बोल्ड किया. कॉनवे 17 में 10 रन बनाकर आउट हुए.

7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना नुकसान के 39 रन है.

शाहीन शाह अफरीदी का थोड़ा खर्चीला ओवर

तीसरे ओवर में एक चौके के साथ अफरीदी ने 9 रन दिए. न्यूजीलैंड का स्कोर 17/0.

डेवोन कॉनवे- 9 रन

विल यंग- 8 रन

दूसरे ओवर मेें न्यूजीलैंड

नसीम शाह की पांचवीं गेंद पर कॉनवे ने चौका लगाया. 141.9 की स्पीड वाली गेंद पर क्लिक, थोड़ी फुलर और ऑफ साइड से एंगल करती हुई आई और कॉनवे ने गेंद को पुश किया और गेंद का मोटा अंदरूनी किनारा लगा जो मिड-विकेट और स्क्वायर लेग के बीच से निकल गई.

दो ओवर में न्यूजीलैंड- 8/0

विल यंग- 4 रन

डेवोन कॉनवे- 4 रन

शाहीन अफरीदी का पहला ओवर

विल यंग ने खोला खाता. न्यूजीलैंड 1 ओवर में 3 रन.

टॉस जीतने के बाद मोहम्मद रिजवान:
"हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिछले कुछ मैचों में ओस बाद में आती है, इसलिए हम इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं. बतौर गत विजेता, हम पर थोड़ा ज्यादा दबाव रहेगा, लेकिन हम इसे हाल ही में हुई त्रिकोणीय सीरीज की तरह ही लेंगे. पाकिस्तान में खेलना हमेशा शानदार अनुभव होता है. अच्छी खबर यह है कि हारिस राउफ पूरी तरह फिट हो चुके हैं और वे टीम में वापसी कर रहे हैं."

टॉस हारन के बाद मिच सेंटनर का बयान

"ओस बाद में बढ़ती है, लेकिन हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है. यह पिच अच्छी दिख रही है. हमारी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है, और हम हाल ही में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हमने इन खिलाड़ियों के साथ घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में खेला है, इसलिए हम एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों को अच्छी तरह जानते हैं. सबसे अहम बात यह है कि कराची की परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगा. हमारी टीम में कुछ चोटें जरूर आई हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन हमें अपने मौजूदा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. अच्छी खबर यह है कि मैट हेनरी हमारी टीम में वापसी कर चुके हैं."

टॉस हारन के बाद मिच सेंटनर का बयान

"ओस बाद में बढ़ती है, लेकिन हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है. यह पिच अच्छी दिख रही है. हमारी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है, और हम हाल ही में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. हमने इन खिलाड़ियों के साथ घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में खेला है, इसलिए हम एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों को अच्छी तरह जानते हैं. सबसे अहम बात यह है कि कराची की परिस्थितियों के अनुकूल ढलना होगा. हमारी टीम में कुछ चोटें जरूर आई हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन हमें अपने मौजूदा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. अच्छी खबर यह है कि मैट हेनरी हमारी टीम में वापसी कर चुके हैं."

क्या उम्मीद करें?

यह मैच 2.30 बजे शुरू होगा. टॉस 2 बजे किया जाएगा. बल्लेबाजों के लिए यह पिच अनुकूल मानी जाती है, इसलिए एक रन से भरपूर मुकाबला देखने को मिल सकता है.

तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ सकता है. चूंकि यह एक दिन-रात्रि मुकाबला होगा, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है, जिससे लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

कितना स्कोर बन सकता है?

300 के आसपास का स्कोर इस पिच पर एक मजबूत टोटल होगा. गुड लेंथ एरिया में दरारों और सूखे पैच के कारण स्पिनर्स को अतिरिक्त टर्न मिल सकता है। बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत होगी.

बल्लेबाजों को छोटे बाउंड्री एरिया का फायदा उठाने की जरूरत होगी. स्पिनर्स मध्य ओवरों में अहम भूमिका निभाएंगे. यह एक चुनौतीपूर्ण पिच हो सकती है, जहां स्पिनर्स को फायदा मिलेगा, लेकिन बड़ा स्कोर भी संभव है.

पिच रिपोर्ट

बाजिद खान और मैथ्यू हेडन ने पिच का मुआयना किया है. उन्होंने कहा कि पिच की स्थिति- सतह काफी सूखी है और इसमें कई दरारें हैं. यह अच्छा बल्लेबाजी विकेट लग रहा है, लेकिन स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. यहां पर अब तक रन चेज के मिले-जुले नतीजे रहे हैं.

बाउंड्री डिस्टेंस- ऑफ साइड: 62 मीटर, लेग साइड: 67 मीटर, सीधा (सामने की ओर): लंबी बाउंड्री.

मेजबान टीम के रूप में, पाकिस्तान टूर्नामेंट की सही शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप बी मैच से करेगा. हालांकि, इस मुकाबले में वे शायद अंडरडॉग के रूप में उतरेंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड हाल ही में समाप्त हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में पाकिस्तान के खिलाफ दो जीत दर्ज कर चुका है और शानदार फॉर्म में है.

हालांकि, न्यूजीलैंड को चोटों की परेशानी झेलनी पड़ रही है. लॉकी फर्ग्यूसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. रचिन रवींद्र, जिन्हें कुछ दिन पहले माथे पर चोट लगी थी, उनके खेलने की संभावना भी कम है.

दूसरी ओर, पाकिस्तान के लिए राहत की खबर यह है कि हारिस रऊफ पूरी तरह फिट हो चुके हैं, जिससे उनका मिडिल ओवर गेंदबाजी आक्रमण और भी खतरनाक हो जाएगा.

क्या उम्मीद करें?

यह मैच 2.30 बजे शुरू होगा. टॉस 2 बजे किया जाएगा. बल्लेबाजों के लिए यह पिच अनुकूल मानी जाती है, इसलिए एक रन से भरपूर मुकाबला देखने को मिल सकता है.

तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ सकता है. चूंकि यह एक दिन-रात्रि मुकाबला होगा, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है, जिससे लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है.

मैच विवरण: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025

  • स्थान: नेशनल स्टेडियम, कराची
  • मुकाबला: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, पहला मैच
  • पिच और परिस्थितियाँ

    नेशनल स्टेडियम, कराची को एक उच्च स्कोरिंग स्थल माना जाता है, जहां पहली पारी का औसत स्कोर 289 रन है. जनवरी 2023 से अब तक कम से कम छह वनडे मैचों की मेजबानी करने वाले 19 स्थलों में से यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाद दूसरा सबसे ज्यादा रन बनने वाला मैदान है.

    मैच विवरण: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, चैंपियंस ट्रॉफी 2025

  • स्थान: नेशनल स्टेडियम, कराची
  • मुकाबला: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, पहला मैच
  • पिच और परिस्थितियाँ

    नेशनल स्टेडियम, कराची को एक उच्च स्कोरिंग स्थल माना जाता है, जहां पहली पारी का औसत स्कोर 289 रन है. जनवरी 2023 से अब तक कम से कम छह वनडे मैचों की मेजबानी करने वाले 19 स्थलों में से यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बाद दूसरा सबसे ज्यादा रन बनने वाला मैदान है.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें

    ऐप पर पढें