9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिताली राज ने क्रिकेट में पूरे किये 10 हजार रन, पुरुष क्रिकेटरों को पछाड़ उन्होंने बनाये हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के लिए अपना 212 वां एकदिवसीय मैच खेल रही मिताली (Mithali Raj) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. बता दें कि मिताली राज ने साल 1999 में 16 साल की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने आज नया मुकाम हासिल कर लिया है. मिताली राज इंटरनेश्नल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गयी हैं. वहीं मिताली इस मुकाम पर पहुंचने वाली दुनिया की दुसरी खिलाड़ी हैं. बता दें कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल रही है, जिसमें मिताली ने यह मुकाम हासिल किया है.


मिताली ने बनाये हैं सबसे ज्यादा रन 

भारत के लिए अपना 212 वां एकदिवसीय मैच खेल रही मिताली (Mithali Raj) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. बता दें कि मिताली ने 10 टेस्ट से 51 के औसत से 214 के उच्चतम के साथ 663 रन बनाए हैं और T20 में मिताली ने 37 मैचों में 37.52 के शानदार औसत से 2364 रन बनाए हैं. वहीं बात अगर एकदिवसीय मैचों की करे तो मिताली ने 212 मैचों में 6974 रन बना चुकी है, जिसमें सात शतक और 54 अर्द्धशतक शामिल हैं.


मिताली ने 16 साल की उम्न में किया था डेब्यू

बता दें कि मिताली राज ने साल 1999 में 16 साल की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. वह मौजूदा समय में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं. मिताली ने 50 की औसत से 6974 रन बनाए हैं. मिताली ने वह सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं, उन्होंने अब तक 212 मैच खेले हैं. बता दें कि मिताली दो दशक तक क्रिकेट खलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. मिताली अर्धशतकों का अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं उन्होंने अब तक 53 अर्धशतक लगाये हैं.

शानदार है मिताली का क्रिकेट करियर 

मालूम हो कि मिताली राज ने बीते दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में एक बेहद ही अनोखा और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दरअसल, मिताली ने सबसे लंबे वनडे करियर के रिकॉर्ड में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है.मिताली अब सबसे ज्यादा समय तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली विश्व की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel