Canada Cricket Captain Nicholas Kirton Arrested: क्रिकेट की दुनिया में चौकों छक्कों के अलावा भी कई मामले होते हैं, जब खिलाड़ी चर्चा में आ जाते हैं. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व खिलाड़ी को ड्रग्स मामले में सजा दी गई थी. अब ऐसा ही कनाडा की राष्ट्रीय टीम के कप्तान से जुड़ा एक मामला सामने आया है. कनाडा के कप्तान निकोलस किर्टन को ड्रग्स से जुड़े मामले में बारबाडोस में पुलिस हिरासत में लिया गया है. जमैका ग्लीनर की एक रिपोर्ट के अनुसार, किर्टन को 2 अप्रैल की तड़के ग्रांटले एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रविवार को हिरासत में लिया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि किर्टन एक ड्रग मामले में पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं.
रिपोर्ट में शामिल सूत्रों के मुताबिक, यह जांच करीब 20 पाउंड (लगभग 9 किलोग्राम) गांजा (कैनबिस/मारिजुआना) के मामले से जुड़ी है. बारबाडोस में साल 2015 में ड्रग कानूनों में ढील दी गई थी, जिसके तहत गांजे को अपराध की श्रेणी से हटाकर इसके उत्पादन के लिए लाइसेंस प्रणाली लागू की गई थी. हालांकि, यह पूरी तरह से वैध नहीं है. दो औंस (लगभग 57 ग्राम) तक गांजे का व्यक्तिगत रूप से कब्जा करना अपराध नहीं माना जाता, लेकिन सार्वजनिक रूप से इसे लेकर चलने पर जुर्माना लग सकता है. हालांकि यह मेडिकल मारिजुआना पर लागू नहीं होता. लेकिन दो औंस से ज्यादा मात्रा में गांजा रखना अब भी आपराधिक कृत्य है. 9 किलोग्राम, कानूनी सीमा से लगभग 160 गुना ज्यादा है. Nicholas Kirton arrested over Drugs Charge.
निकोलस किर्टन कौन हैं?
26 वर्षीय किर्टन (Nicholas Kirton) का जन्म बारबाडोस में हुआ था और उन्होंने बारबाडोस की अंडर-17 और अंडर-19 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. वह वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम के लिए भी स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि उन्होंने उस टीम के लिए कोई आधिकारिक मैच नहीं खेला है. उनकी मां कनाडा में जन्मी थीं, जिसके चलते किर्टन कनाडा का प्रतिनिधित्व करने के योग्य हैं. उन्होंने फरवरी 2018 में ओमान के खिलाफ कनाडा के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था.
जुलाई 2023 में उन्हें कनाडा की वनडे और टी20 दोनों टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया था. किर्टन ने कनाडा के लिए दोनों व्हाइट-बॉल फॉर्मैट्स (ODI और T20I) में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं और पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया था. किर्टन ने कनाडा के लिए 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 514 रन बनाए हैं, और 28 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 627 रन बनाए हैं. 2020 में, उन्होंने जमैका तल्लावाह के लिए तीन सीपीएल मैच खेले. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नामीबिया के खिलाफ 23 मार्च को विनडहोक में एक टी20 मुकाबला था, जो ICC मेंस वर्ल्ड कप लीग 2 टूर के दौरान खेला गया था. इसके साथ ही कार्लटन कनाडा की विश्वकप टीम का हिस्सा भी थे.
नॉर्थ अमेरिका कप पर संकट?
कनाडा की टीम 18 अप्रैल से शुरू होने वाले नॉर्थ अमेरिका कप – एक टी20 टूर्नामेंट – में हिस्सा लेने वाली है, जिसमें बहामास, बरमूडा, अमेरिका और केमैन आइलैंड्स की टीमें भी शामिल हैं. किर्टन की गिरफ्तारी और जांच में भागीदारी के चलते अब उनके इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है.
क्रिकेट कनाडा का आधिकारिक बयान
3 अप्रैल को क्रिकेट कनाडा ने इस मामले पर एक बयान जारी किया. उसने कहा कि स्थिति पर सक्रियता से नजर रख रहा है. बोर्ड ने एक बयान में कहा “क्रिकेट कनाडा को राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी निकोलस किर्टन से संबंधित हालिया आरोपों और हिरासत की जानकारी मिली है. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और घटनाक्रमों को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. क्रिकेट कनाडा पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है और जैसे-जैसे अधिक जानकारी सामने आएगी, हम अपडेट देंगे.
हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और खेल में उच्चतम स्तर की ईमानदारी और जवाबदेही बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस स्थिति के बीच, हम जनता को यह आश्वासन देना चाहते हैं कि हमारी राष्ट्रीय पुरुष टीम आगामी नॉर्थ अमेरिका कप की तैयारियों पर पूरी तरह से केंद्रित है, जो 18 अप्रैल से केमैन आइलैंड्स में शुरू हो रहा है. क्रिकेट कनाडा टीम का पूर्ण समर्थन करता रहेगा क्योंकि वे हमारे देश का गर्व और प्रोफेशनलिज़्म के साथ प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.”
आईपीएल का एक मैच खेलकर कितना पैसा बटोर रहे ऋषभ पंत? कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश
पहले परफ्यूम निकाला, अब काट खाई विराट की उंगली! फिर कर दी बड़ी डिमांड, देखें दुलारे खिलाड़ी का Video

