21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengaluru Stampede: 84 दिन बाद आरसीबी ने तोड़ी चुप्पी, काले दिन को याद कर कही बड़ी बात

Bengaluru Stampede: आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी जीत का जश्न मनाना महंगा पड़ गया, जब जश्न के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस घटना ने फ्रेंचाइजी को सदमें में डाल दिया. आरसीबी ने 5 जून को भगदड़ के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल आरसीबी केयर्स की घोषणा की. तब से आरसीबी सोशल मीडिया से दूर है. अब 84 दिन बाद आरसीबी ने चुप्पी तोड़ी है.

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 जून के बाद पहली बार एक बयान जारी किया है. एक दिन पहले ही आरसीबी के आईपीएल 2025 खिताब समारोह के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे. आरसीबी ने 3 जून की रात को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को छह रनों से हराकर अपने पहले आईपीएल खिताब जीतने का लंबा इंतजार खत्म किया. आखिरकार 19 साल बाद आरसीबी ट्रॉफी अपने नाम की. हालांकि, 24 घंटे से भी कम समय बाद, आरसीबी की खुशी उस समय निराशा में बदल गई जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ मच गई जिसमें कई लोगों की जान चली गई.

84 दिन में आरसीबी का पहला पोस्ट

पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले इस घटना के 84 दिन बाद, आरसीबी ने एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उनकी पहल ‘आरसीबी केयर’ का जिक्र किया गया. आरसीबी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘यह खामोशी अनुपस्थिति नहीं थी. यह दुख था. यह जगह कभी ऊर्जा, यादों और उन पलों से भरी थी जिनका आप सबसे ज्यादा आनंद लेते थे, लेकिन 4 जून ने सब कुछ बदल दिया. उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया और तब से यह खामोशी हमारे लिए एक जगह बनाने का तरीका बन गई है. उस खामोशी में, हम शोक मना रहे हैं. सुन रहे हैं। सीख रहे हैं और धीरे-धीरे, हमने सिर्फ एक प्रतिक्रिया से बढ़कर कुछ बनाना शुरू कर दिया है. कुछ ऐसा जिस पर हम सचमुच विश्वास करते हैं.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1960923232170819738

आरसीबी केयर्स के महत्व के बारे में बताया

आरसीबी ने आगे कहा, ‘इस तरह आरसीबी केयर्स अस्तित्व में आया. यह हमारे प्रशंसकों का सम्मान करने, उन्हें सांत्वना देने और उनके साथ खड़े होने की जरूरत से विकसित हुआ. यह हमारे समुदाय और प्रशंसकों द्वारा सार्थक कार्रवाई के लिए एक मंच है. हम आज इस मंच पर जश्न मनाने के लिए नहीं, बल्कि देखभाल के साथ वापस आए हैं. शेयर करने के लिए. आपके साथ खड़े होने के लिए. साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए. कर्नाटक का गौरव बने रहने के लिए. आरसीबी परवाह करता है और हम हमेशा परवाह करेंगे.’

वह भगदड़ जिसने देश को हिला दिया

आरसीबी के लिए जो दिन ऐतिहासिक होना चाहिए था, वह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर सड़कों पर एक बुरे सपने में बदल गया. जब हजारों लोग टीम की लंबे समय से प्रतीक्षित आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए उमड़े, तो भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए. अंदर जश्न का माहौल था, लेकिन बाहर मातम पसरा था, जिससे देश भर के प्रशंसक आक्रोशित हो गए. आरसीबी द्वारा शोक संतप्त परिवारों को 10 लाख रुपये देने और घायलों के लिए ‘आरसीबी केयर्स’ फंड शुरू करने का वादा बढ़ती आलोचना के बाद ही किया गया. कई लोगों को ये कदम करुणा कम और जनता के गुस्से के आगे नुकसान की भरपाई ज्यादा लगे.

कर्नाटक सरकार ने इस त्रासदी के लिए सीधे तौर पर फ्रैंचाइजी को जिम्मेदार ठहराया. इस बड़े दुर्घटना ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया. इसी साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी इस शहर से छीन ली गई. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी यहीं होना था.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel