ICC Women’s World Cup 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में होने वाला है. इसकी आगाज 29 सितंबर को होने जा रहा है, जिसका फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा. फाइनल मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा. ESPNCricInfo की रिपोर्ट के अनुसार, महिला क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भारत के अन्य शहरों में भी होगी, जिसमें विशाखापत्तनम, तिरुवनंतपुरम, रायपुर और इंदौर शामिल हैं.
क्वालीफायर से तय होंगी अंतिम दो टीमें
महिला विश्व कप की अंतिम दो टीमें 9 अप्रैल को लाहौर में होने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिए तय की जाएंगी. इस छह-टीमों वाले टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होगा और इसके जरिए भारत में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. यदि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के जरिए क्वालीफाई करता है, तो उनके मुकाबले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के आपसी समझौते के तहत यूएई या श्रीलंका में खेले जाएंगे. यह व्यवस्था 2025 पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी से पहले की योजना का ही हिस्सा होगी.
यह भी पढ़ें- PBKS vs GT: अय्यर के नाम बड़ी उपलब्धि, वॉर्नर को किया पीछे, बनाया ये खास रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- IPL में ग्लेन मैक्सवेल बने ‘गोल्डन डक किंग’, हिटमैन को पीछे छोड़ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
किन टीमों को मिलेगा दूसरा मौका?
2022-2025 ICC महिला चैम्पियनशिप की निचली चार टीमें— बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड को महिला क्रिकेट विश्व कप में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा. इसके अलावा, यह टूर्नामेंट भारत के लिए ऐतिहासिक होगा, क्योंकि यह 2013 के बाद पहली बार होगा जब भारत 50 ओवर के महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा. पिछली बार, भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी. भारत ने 2016 में महिला T20 विश्व कप की भी मेजबानी की थी. 2025 का संस्करण 2022 की तरह ही 31 मैचों के साथ आयोजित होगा, जिसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी.
भारत की विश्व कप यात्रा
अब तक भारत ने महिला वनडे विश्व कप नहीं जीता है. महिला टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में आया था, जब टीम इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में उपविजेता रही थी. भारतीय टीम इस बार खिताब जीतकर इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इसके पहले भारत ने तीन बार महिला विश्व कप को होस्ट कर चुका है. सबसे पहले साल 1978 में, दूसरी बार 1997 में और तीसरी बार 2013 में किया था.
यह भी पढ़ें- कौन है स्पिनर्स का काल? मिडिल ओवर में कांप जाते हैं गेंदबाज, मोहम्मद कैफ ने बताया उसका नाम