BCCI on Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए जैसे ही टीम का ऐलान किया गया, टीम में चुने गए खिलाड़ियों से ज्यादा बाहर किए गए खिलाड़ी की चर्चा होने लगी. विशेषकर श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किया जाना क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर रही. इस बीच कयास लगाए जाने लगे कि अय्यर को बीसीसीआई वनडे टीम की कप्तानी सौंपने की तैयारी कर रहा है और वे रोहित शर्मा की जगह लेंगे. कौन होगा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत का वनडे कप्तान? यह प्रश्न अपने साथ कई सवाल लेकर आया है. क्या रोहित संन्यास ले भी रहे हैं? क्या अय्यर भारतीय टीम की भविष्य की योजनाओं में हैं भी? शुभमन गिल का क्या होगा? इससे पहले वनडे कप्तानी पर बात आगे बढ़ती बीसीसीआई ने पूरी तरह बात साफ कर दी है. बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी ने आधिकारिक तौर पर साफ किया कि इस तरह की अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है. साथ ही संकेत दिए कि शुभमन गिल वनडे टीम की कप्तानी के लिए पहले से ही सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं.
अय्यर का नाम कप्तानी की दौड़ से बाहर
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तान बनाए जाने की चर्चा उन्होंने भी मीडिया से ही सुनी. उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए भी खबर है. ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है.” उनके बयान से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्तमान में वनडे कप्तानी में किसी बदलाव की योजना नहीं है और भविष्य में ऐसा हुआ भी तो ऐसा लगता है कि यह जिम्मेदारी श्रेयस को नहीं दी जाएगी. फिलहाल, रोहित शर्मा ही कप्तान बने रहेंगे और इस साल अक्टूबर में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे.
रोहित-कोहली पर चयनकर्ताओं की नजरें
रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी वनडे खेल रहे हैं और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उतरेंगे. रोहित शर्मा 38 साल की उम्र में करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. वे पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, हालांकि वनडे अभी भी उनका सबसे मजबूत फॉर्मेट है. माना जा रहा है कि चयन समिति इस सीरीज में दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस पर कड़ी नजर रखेगी. अब तक उन्होंने इसके अलविदा कहने के कोई संकेत नहीं दिए, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या 2027 वनडे विश्व कप तक, जब वे 40 साल के होंगे, रोहित टीम का हिस्सा रह पाएंगे या फिर उस समय अय्यर जैसे खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत और अनुभव के साथ कप्तानी संभालने को तैयार होंगे.
गिल की मौजूदा फॉर्म बना रही मजबूत दावेदार
सफेद गेंद क्रिकेट में कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर की छवि इस समय चरम पर है. लगातार दो आईपीएल फाइनल तक दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी को पहुंचाने के बाद उनकी लीडरशिप और अनुभव ने उन्हें रोहित शर्मा के बाद कप्तानी की दौड़ में लोकप्रिय दावेदार बना दिया है. हालांकि अय्यर के पास भले ही अनुभव और आईपीएल में लंबे समय तक कप्तानी का रिकॉर्ड है, लेकिन बोर्ड भविष्य के नेता के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को तैयार कर रहा है, जो उम्र में उनसे लगभग पांच साल छोटे हैं. गिल की आईपीएल कप्तानी और इंग्लैंड दौरे पर मिली शुरुआती सफलता ने दावा पक्का किया है.
उसी रिपोर्ट में एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से बताया गया कि शुभमन गिल फिलहाल वनडे टीम के उपकप्तान हैं और 59 के औसत के साथ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें टेस्ट कप्तान भी बनाया गया है और उनकी युवा उम्र के साथ-साथ रन बनाने की निरंतरता उन्हें भविष्य का स्वाभाविक नेता साबित करती है और उन्हें यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कम उम्र में ही उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं और इंग्लैंड में मिली मिक्स सफलता उनके पक्ष में जाती है. अभी वे एक-दो साल तक वर्क-इन-प्रोग्रेस रह सकते हैं, लेकिन उनके खेल या नेतृत्व क्षमता पर कोई संदेह नहीं है.
ये भी पढ़ें:-
राहुल द्रविड़ ने खोला राज, भारतीय टीम का कोच नहीं बनना चाहता थे, फिर पत्नी की इस बात ने बदल दिया मन
तूफान सा थ्रो और मैच की पहली ही गेंद पर विकेट, भाई सैली के साथ संजू सैमसन की शानदार जुगलबंदी

