बीसीसीआई ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की वापसी हुई है. दीपक चाहर आईपीएल 2022 से पहले ही चोटिल हुए थे, जिसके कारण उन्हें लीग और टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था.
जिंबाब्वे दौरे में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे शिखर धवन
बीसीसीआई ने जिंबाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. टीम की अगुआई शिखर धवन करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया था.
जिंबाब्वे दौरे में ईशान किशन और कुलदीप यादव की वापसी
जिंबाब्वे दौरे में झारखंड के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन और स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. इस दौरे में ईशान किशन और संजू सैमसन को विकेट कीपर चुना गया है.
जिंबाब्वे दौरे के भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, एमडी सिराज और दीपक चाहर.
जिंबाब्वे बनाम भारत, पूरा शेड्यूल
पहला वनडे, 18 अगस्त - हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
दूसरा वनडे - 20 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
तीसरा वनडे - 22 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे