11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबर और रिजवान की भारी बेइज्जती, PCB ने सबके सामने कर दिया डिमोट, सेंट्रल कांट्रैक्ट में किया भारी बदलाव

Babar Azam and Mohammad Rizwan demoted PCB central contracts: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी 2025-26 अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए 30 पुरुष क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध प्रदान किए हैं, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को श्रेणी बी में रखा गया है, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को श्रेणी ए में नहीं रखा गया है.

Babar Azam and Mohammad Rizwan demoted PCB central contracts: मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपने सीनियर खिलाड़ियों के भी पर कुतर रहा है. पीसीबी ने आगामी 2025-26 अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए 30 पुरुष क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध प्रदान किए हैं. लेकिन इसमें अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी डिमोट करते हुए श्रेणी बी में ढकेल दिया है. इतना ही नहीं पीसीबी ने किसी भी खिलाड़ी को श्रेणी ए में नहीं रखा गया है.

PCB ने इस साल 30 पुरुष क्रिकेटरों के लिए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी, जिसमें किसी भी खिलाड़ी को ए कैटेगरी में शामिल नहीं किया गया. PCB के अनुसार, पिछले वर्षों से अलग इस बार किसी को भी ए कैटेगरी में जगह नहीं मिली. इसके बजाय, बी, सी और डी कैटेगरी में 10-10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. पिछले साल की 27 खिलाड़ियों की लिस्ट की तुलना में इस बार संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गई है, जिसमें 12 नए नाम पहली बार शामिल हुए हैं.

सेंट्रल कांट्रैक्ट में कितने रुपये देगा PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत सी और डी कैटेगरी के क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ा दी है. राष्ट्रीय क्रिकेटरों की सी कैटेगरी की मासिक सैलरी में 5 लाख पाकिस्तानी रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब उन्हें 20 लाख रुपये की बजाय 25 लाख रुपये प्रति माह मिलेंगे. इसी तरह, डी कैटेगरी के खिलाड़ियों की तनख्वाह 12 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये प्रति माह कर दी गई है, यानी 3 लाख रुपये की बढ़ोतरी.

पिछले साल की 27 अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची की तुलना में, जब बाबर और रिजवान श्रेणी ए में रखे जाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे, पीसीबी ने इस साल पूल का विस्तार 30 तक कर दिया है. बाबर और रिजवान को आगामी एशिया कप के लिए टी20आई टीम से भी बाहर कर दिया गया. वरिष्ठ जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लिया.

लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे और पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज गंवाई. वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज जीती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में बाबर आजम ने 47, 0, 9 का स्कोर बनाया, तो विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान ने 56, 16, 0 रन बनाए. रिजवान 50 ओवर के प्रारूप में पाकिस्तान के कप्तान जरूर हैं, लेकिन पिछले साल से वे पाकिस्तान की टी20आई टीम में शामिल नहीं हुए हैं.

नए खिलाड़ी

अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हरीस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम.

प्रमोशन पाने वाले खिलाड़ी

पिछले सीजन के शानदार प्रदर्शन के आधार पर पांच खिलाड़ियों को प्रमोशन दिया गया है. अबरार अहमद, हारिस रऊफ, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा और शादाब खान को सी कैटेगरी से प्रमोट कर बी कैटेगरी में रखा गया है.

पोजीशन बनाए रखने वाले खिलाड़ी

नौ खिलाड़ी अपनी कैटेगरी में बने हुए हैं. इनमें अब्दुल्ला शफीक (सी कैटेगरी), खुर्रम शाहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर (डी कैटेगरी), नोमान अली, साजिद खान और सऊद शकील (सी कैटेगरी), शाहीन शाह अफरीदी (बी कैटेगरी)

बाहर हुए खिलाड़ी

कुल आठ खिलाड़ियों को इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इनमें आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कमरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान शामिल हैं. ये सभी पिछले साल डी कैटेगरी में थे.

ये भी पढ़ें:-

एशिया कप से पहले मैदान पर उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली, जमकर बहा रहे पसीना, जानें क्या है खास प्लान?

ट्रॉफी के लिए मैक्ग्रा ने भैंसे और हाथी को गोली मारी, ब्रेट ली भी नहीं रहे पीछे, 7 साल बाद खुला मामला तो…

‘रस्सी सरकाई गई थी’, 2024 T20 वर्ल्डकप में सूर्यकुमार के ऐतिहासिक कैच पर रायडू का हैरान करने वाला खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel