11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबर और रिजवान का करियर खत्म! PCB ने खिलाड़ियों को नकारा, कोच ने बताई बड़ी वजह

Babar Azam and Mohammad Rizwan Career Over: एशिया कप 2025 के लिए PCB ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बाहर. हेड कोच माइक हेसन ने स्पिन और स्ट्राइक रेट को बताया वजह.

Babar Azam and Mohammad Rizwan Career Over: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 और उससे पहले खेले जाने वाले त्रिकोणीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस टीम चयन ने पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े नामों को गहरा झटका दिया है. टीम के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम तथा मौजूदा वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान दोनों को ही इस बार टीम में जगह नहीं मिली है. टीम की कमान ऑलराउंडर सलमान अली आगा को सौंपी गई है.


इस बड़े फैसले के बाद सवाल उठना लाजमी था कि आखिर पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों को क्यों नजरअंदाज किया गया. इस पर पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर अपनी राय रखी और साफ किया कि बाबर और रिजवान को क्यों बाहर रखा गया.

माइक हेसन ने बताई खामियां

हेड कोच माइक हेसन ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए भी उनके खेल के कुछ कमजोर पहलुओं की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि बाबर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मौजूदा टी20 क्रिकेट की मांगों को देखते हुए उन्हें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है.

Babar And Mike Hesson
बाबर और रिजवान का करियर खत्म! Pcb ने खिलाड़ियों को नकारा, कोच ने बताई बड़ी वजह 3

सबसे बड़ा मुद्दा बाबर का स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष है. चूंकि एशिया कप का आयोजन यूएई में होना है, जहां की पिचें स्पिनरों को मदद करती हैं, ऐसे में यह बाबर की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकती थी. दूसरी अहम बात बाबर का स्ट्राइक रेट है. हेसन के मुताबिक, “टी20 क्रिकेट में सिर्फ रन बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि तेज गति से रन बनाना जरूरी है. बाबर कई बार बड़ी पारियां खेलते हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहता है.”

बड़े खिलाड़ी हैं बाबर

हालांकि हेसन ने यह भी साफ किया कि बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं और उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, “बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है. उन्हें सुधार के लिए कहा गया है और वह इस पर मेहनत कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलकर दिखाएं कि वे इन कमियों को दूर कर रहे हैं. वे इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि भविष्य में उन्हें दरकिनार करना मुश्किल होगा.”

बाबर आजम इस वक्त टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे जयादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरा स्थान है. वह रोहित शर्मा से सिर्फ कुछ ही रन पीछे हैं और कई कम मैच खेलने के बावजूद यह मुकाम हासिल किया है.

आकिब जावेद ने साधा निशाना

इस चयन प्रक्रिया में पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व हेड कोच और मौजूदा सिलेक्शन कमेटी सदस्य आकिब जावेद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. उन्होंने बाबर और रिजवान को लेकर माइक हेसन जितनी नरमी नहीं दिखाई, बल्कि सीधे तौर पर उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए.

आकिब जावेद ने कहा, “अगर बाबर और रिजवान का प्रदर्शन बाकी खिलाड़ियों जैसा होगा, तभी वे टीम में वापस आएंगे. सिर्फ नाम और रिकॉर्ड के दम पर अब किसी को जगह नहीं मिलेगी.”

उनके इस बयान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी को चौंका दिया. साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट अब बदलाव के दौर से गुजर रहा है और टीम मैनेजमेंट अब सीनियर खिलाड़ियों पर जयादा निर्भर रहने के बजाय नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: 17 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम की घोषणा, बाबर-रिजवान को नहीं मिली जगह, यह खिलाड़ी बना कप्तान

एलिसा हीली का तूफानी शतक, भारत को 9 विकेट से मात; सीरीज 2-1 से इंडिया महिला-ए टीम के नाम

UP T20 League: यूपी पर चढ़ेगा क्रिकेट का फीवर, खेल में तड़का लगाएंगी तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel