15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AUS vs PAK: ‘टी20 सीरीज भी जीतेंगे’, रिजवान ने भरी हुंकार

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सफलता के बाद पाकिस्तान के कप्तान रिजवान की निगाहें टी20 सीरीज पर टिक गई हैं. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी टीम एकजुट होकर खेलेगी तो हम टी20 सीरीज भी जीत सकते हैं.

AUS vs PAK: पाकिस्तान के एकदिवसीय मैचों के क्रिकेट कप्तान मोहम्मद रिजवान को ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने का भरोसा है. वह घरेलू टीम पर वाइटवॉश करने पर निगाहें लगाये हैं. रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने 2002 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर वनडे श्रृंखला में हराकर सभी को हैरान कर दिया. मैच की पूर्व संध्या पर ‘ड्रेसिंग रूम पेप टॉक’ में रिजवान ने कहा कि अगर पाकिस्तानी टीम एकजुट होकर खेलती है तो उसके पास टी20 सीरीज में भी वाइटवॉश करने का पूरा मौका है.

प्रमुख खिलाड़ियों को दिया था आराम

ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने पर्थ में निर्णायक वनडे में अपने पांच सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया था. इस अहम मैच में खिलाड़ियों को आराम देने की पूर्व खिलाड़ियों ने काफी आलोचना की. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने भी इस नतीजे पर निराशा व्यक्त की थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज और पाकिस्तान के कोच जेसन गिलेस्पी ने मैच की कवरेज को लेकर कहा कि यह निराशाजनक था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को इतना प्रोमोट नहीं किया.

टी20 सीरीज भी जीत सकते हैं हम: रिजवान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी पेप टॉक में रिजवान ने खिलाड़ियों से कहा कि हमने वनडे श्रृंखला जीतने का जश्न मनाया, क्योंकि किसी ने भी ऑस्ट्रेलिया में हमारे जीतने की उम्मीद नहीं की थी. लेकिन साथ ही सभी खिलाड़ियों को यह भी याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान के दूत हैं और उन्हें दौरे पर हर वक्त उचित बर्ताव करना चाहिए. रिजवान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी को विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीतने की कोशिश करनी चाहिए ताकि हम दिखा सकें कि पाकिस्तान में क्या करने की क्षमता है. अब समय आ गया है जब टीम भविष्य में जिस भी देश का दौरा करे, वहां नये रिकॉर्ड बनाये.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel