21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘फाइनल में मिलेंगे तब…’ सूर्या के ‘कोई रायवलरी नहीं’ वाले बयान पर शाहीन अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी

Asia Cup: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उस समय मीडिया का मुंह यह कहकर बंद कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई रायवलरी नहीं है. हम हमेशा उनसे आगे रहे हैं. हमारी जीत का अंतर देख लीजिए. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सूर्या के बयान पर जवाब देने की बजाए, चुप्पी साध ली और फाइनल में जवाब देने की बात कह डाली.

Asia Cup: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बुधवार को सूर्यकुमार यादव के बयान पर चुप्पी तोड़ी है. जब भारतीय कप्तान ने इस धारणा को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला अब भी एक प्रतिद्वंद्विता है. यादव की यह टिप्पणी पिछले रविवार को उनसे पूछे गए सवाल के बाद आई कि क्या पाकिस्तान ने दुबई में हुए सुपर फोर मुकाबले में 14 सितंबर को उसी मैदान पर हुए अपने पहले मैच की तुलना में अपना स्तर ऊंचा उठाया है. सूर्या ने 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को छह विकेट से हराने के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं इस सवाल पर एक बात कहना चाहूंगा. मुझे लगता है कि आपको प्रतिद्वंद्विता पर यह सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए. हमारे बीच कोई प्रतिद्वंदिता नहीं.’

पाकिस्तान से काफी आगे है टीम इंडिया

यह पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लगातार सातवीं जीत थी. सूर्या ने आगे कहा, ‘मेरे हिसाब से, अगर दो टीमें 15-20 मैच खेलें और अगर (आमने-सामने) मुकाबला 7-7 या 8-7 हो, तो उसे प्रतिद्वंद्विता कहते हैं, लेकिन 13-0, 10-1… मुझे नहीं पता कि आंकड़े क्या हैं, लेकिन अब यह प्रतिद्वंद्विता नहीं रही. हां, मुझे लगता है कि हमने उनसे बेहतर क्रिकेट खेला.’ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के करो या मरो के सुपर फोर मैच से पहले बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए शाहीन ने सूर्यकुमार के बयान पर पूछे गए सवालों को टाल दिया.

राऊफ और साहिबजादा पर अफरीदी का बयान

अफरीदी ने कहा, ‘यह उनका नजरिया है, उन्हें कहने दीजिए. जब ​​हम (रविवार को संभावित एशिया कप फाइनल में) मिलेंगे, तो हम देखेंगे कि क्या है, क्या नहीं. तब देख लेंगे. हम यहां एशिया कप जीतने आए हैं और इसके लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.’ अफरीदी से जब हारिस राऊफ और साहिबजादा को भारत के खिलाफ उनके वाहियात हरकतों के लिए मिली आलोचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘देखिए, हमारा काम क्रिकेट खेलना है. ईमानदारी से कहूं तो हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है.’

क्या फाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरी भिड़ंत फाइनल में हो सकती है, लेकिन दोनों टीमों को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी-अपनी बाधाएं पार करनी होंगी. भारत बुधवार को दुबई में अपने दूसरे सुपर 4 मैच में बांग्लादेश से भिड़कर फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर सकता है. इससे पहले उसने रविवार को पाकिस्तान को हराया था. दूसरी ओर, सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम अगर गुरुवार को बांग्लादेश को हरा देती है तो भारत के खिलाफ तीसरी भिड़ंत पक्की कर सकती है. उसने मंगलवार को अबू धाबी में श्रीलंका को हराया था. यदि भारत और पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देते हैं, तो एशिया कप में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें…

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ डाला छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कंगारुओं को जमकर धोया

PAK vs SL: जैसे को तैसा, अबरार के विकेट सेलिब्रेशन नकल पर हसरंगा का करारा पलटवार, देखें वीडियो

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel