Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल मैच पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, “यह कोई बड़ा मैच नहीं है; ऐसे माहौल में भारत और पाकिस्तान का मैच खेलना बहुत बुरा है. जहां तक आतंकवाद की बात है, भारत के नागरिक पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं रखना चाहते. जिस तरह 26 महिलाओं का सिंदूर मिटाया गया, उसके लिए हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसके बावजूद, अगर हम उस देश के साथ क्रिकेट खेलते हैं, तो राष्ट्रवाद कहां गया? कहां गई बीजेपी का हिंदुत्व, अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे, तो क्या आकाश फट जाएगा.” संजय राउत ने आगे कहा- “यहां पैसा एक महत्वपूर्ण कारक है. सट्टा, बीसीसीआई और पीसीबी को बहुत पैसा मिलता है, उससे. चाहे सीमा पर खून की नदियां बह जाएं, हम क्रिकेट खेलेंगे. इस बार, लोग अपने टीवी पर भी मैच नहीं देखना चाहते. अगर बड़े पर्दे पर मैच दिखाया गया, तो लोग विरोध करेंगे, नारे लगाएंगे.” दरअसल मुंबई के एक पीवीआर ने मैच का लाइव प्रसारण बड़े पर्दे पर दिखाने का निर्णय लिया था, जिसका विरोध किया गया. इसी पर संजय राउत ने ऐसा बयान दिया.
भारत सरकार को पाकिस्तान के साथ मैच पर करना चाहिए नीतिगत फैसला: तारिक अनवर
एशिया कप फाइनल पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, “कुछ लोग तर्क देते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होने चाहिए. इसलिए, भारत सरकार को नीतिगत फैसला लेना चाहिए कि पाकिस्तान के साथ खेलना है या नहीं. जब हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लेते हैं, तो उन्हें अन्य देशों के खिलाड़ियों के समान आचार संहिता का पालन करना चाहिए. हमें पहले यह तय करना होगा कि हम ऐसे किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे जिसमें पाकिस्तान भाग लेगा. यह फैसला भारत सरकार को करना होगा.”

