13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: विराट कोहली के नाम दर्ज है सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड, क्या इस बार टूटेगा यह कीर्तिमान?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. विराट कोहली के नाम वनडे में 183 और टी20 में 122 रनों की सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड दर्ज है. क्या इस बार कोई बल्लेबाज इनकी बादशाहत को तोड़ पाएगा?

Asia Cup 2025 का आगाज बस चंद दिनों में होने जा रहा है. 9 सितंबर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस रोमांचक मुकाबलों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले एशिया कप से जुड़ा एक ऐसा रिकॉर्ड जानना जरूरी है जो आज भी विराट कोहली(Virat Kohli) के नाम पर दर्ज है. दरअसल, चाहे वनडे एशिया कप की बात हो या फिर टी20 एशिया कप की, सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है.

तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप

एशिया कप का इतिहास 1984 से शुरू हुआ था और अब तक कई यादगार मुकाबले इस टूर्नामेंट ने देखे हैं. हालांकि, टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन अब तक केवल दो बार हुआ है. साल 2016 और 2022 में टी20 एशिया कप खेला गया था और अब 2025 में तीसरी बार यह टूर्नामेंट टी20 अंदाज में होने जा रहा है. यही वजह है कि इस बार बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीदें और भी ज्यादा होंगी.

पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन

विराट कोहली का एशिया कप के साथ गहरा नाता रहा है. साल 2012 के वनडे एशिया कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. यह पारी आज भी एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी मानी जाती है. उस समय भारत को 330 रन का लक्ष्य मिला था और कोहली ने अपने बल्ले से विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने न केवल मुकाबला जीता बल्कि कोहली ने खुद को बड़े मंच का खिलाड़ी साबित किया. लगभग 13 साल बाद भी यह रिकॉर्ड किसी बल्लेबाज के लिए चुनौती बना हुआ है.

टी20 एशिया कप में भी कोहली का जलवा

वनडे ही नहीं, टी20 एशिया कप में भी विराट कोहली का नाम शीर्ष पर है. साल 2022 में खेले गए टी20 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 122 रन की पारी खेली थी. यही उनकी टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली और अब तक की इकलौती सेंचुरी है. इस पारी में कोहली का क्लास और आक्रामकता दोनों देखने को मिले. उन्होंने हर तरह के शॉट्स खेले और लंबे इंतजार के बाद अपने बल्ले से तीन अंकों की पारी पूरी की.

वनडे और टी20 दोनों में विराट का वर्चस्व

यह अपने आप में अनोखी बात है कि एशिया कप के दोनों फॉर्मेट्स यानी वनडे और टी20 में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड एक ही खिलाड़ी के नाम पर है. विराट कोहली के ये दोनों रिकॉर्ड उनके करियर के सुनहरे पलों में गिने जाते हैं. जहां वनडे में 183 रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल है, वहीं टी20 में 122 रन का आंकड़ा छूना आसान नहीं होता. ऐसे में आने वाले टूर्नामेंट में इन दोनों रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए किसी बल्लेबाज को असाधारण पारी खेलनी होगी.

इस बार भी बनेंगे नए रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 के मुकाबले बेहद रोचक होने वाले हैं. छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजों को अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और गेंदबाजों के सामने चुनौती बड़ी होगी. हो सकता है कि कोई बल्लेबाज कोहली के 122 रन वाले रिकॉर्ड को चुनौती दे, लेकिन 2012 का 183 रन वाला आंकड़ा अभी भी दूर की कौड़ी लगता है. कुल मिलाकर यह तय है कि इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों को हाई स्कोरिंग मैच, रोमांचक पलों और नए-नए रिकॉर्ड्स का तोहफा मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

हाथों में हाथ देने के लिए बेकरार है मैथ्यू हेडन की बेटी, वीडियो शेयर कर मचाया तहलका

आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्डकप में इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया की पहली पसंद, करता दिखेगा विकेटकीपिंग

विराट कोहली का वनडे करियर खत्म! इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel