पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बयान दिया है. जिससे क्रिकेट जगत में चर्चाएं तेज हो गई हैं. आकाश ने टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की विकेटकीपिंग को लेकर पहली पसंद के सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने इसके लिए ऋषभ पंत या संजू सैमसन का नाम लिया है, जिससे फैंस के भी चर्चा तेज हो गई है. चोपड़ा ने 9 टी20I मैच खेल चुके खिलाड़ी का नाम लेकर चर्चा और गर्म कर दी है. (aakash chopra comment on Jitesh sharma)
जितेश शर्मा होंगे पहली पसंद
आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाड़ी जितेश शर्मा का लिया है. उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया कि जितेश क्यों सबसे आगे हैं? आकाश चोपड़ा ने कहा कि मिडिल ऑर्डर में उनसे बेहतर नंबर किसी दूसरे खिलाड़ी के नहीं हैं.
बता दे कि जितेश शर्मा एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा है और अगर संजू सैमसन को मौका नहीं मिलता है तो जितेश शर्मा मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर के तौर पर खेलते दिख सकते हैं.
टी20 में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो सझा करते हुए कहा “बात करते हैं उस खिलाड़ी की जो एशिया कप में टीम का हिस्सा है. मुझे लगता है कि शायद वह प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा रहेंगे. वह है जितेश शर्मा.” आगे उन्होंने कहा कि वह पहले सिर्फ तीसरे नंबर पर खेला है जहां उसका स्ट्राइक रेट 135 और औसत 25 का है. लेकिन हमें इस पर ध्यान नहीं देना है. क्योंकि उसे वहां मौका नहीं मिलेगा. हालांकि चौथे और सातवें नंबर पर उसके आंकड़े काफी बेहतर हैं.”
चोपड़ा ने आगे कहा “मिडिल ऑर्डर में उनका स्ट्राइक रेट 166 और औसत 28 का है. वह पहला बल्लेबाज है जिसका स्ट्राइक रेट 150 के ऊपर है. इसलिए जब बल्लेबाजी क्रम देखा जाएगा तो उसके आंकड़े सबसे बेहतर दिखेंगे. जितेश शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वह पहले नंबर पर हैं.” इस दौरान आकाश चोपड़ा एशिया कप के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी बात कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-
विराट कोहली का वनडे करियर खत्म! इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी
US Open: टेनिस स्टार सोराना क्रिस्टी की ट्रॉफी चोरी, न्यूयॉर्क होटल में घटना घटी

