पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडिन(Matthew Hayden) की बेटी ग्रेस हेडिन(Grace Hayden) अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. ग्रेस अपने बोल्ड अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. इस बार मैथ्यू हेडन की बेटी फिर से अपनी बोल्ड अदाओं के चलते सुर्खियों में आई हैं. ग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काले रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. यह वीडियों एक क्रिकेट ग्राउंड का हैं जहां वह एक शानदार वॉक करती हुई आ रही है और कुछडांस मूव्स दिखा रही हैं. (Grace Hayden Shares Video Which Created a Stir)
ग्रेस हेडन का वायरल वीडियो
ग्रेस हेडन खुबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ग्रेस ने DPL 2025 के फाइनल मुकाबले के दौरान काले रंग की एक बेहद ही हॉट ड्रेस में वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है और फैंस भी वीडियों अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियों में ग्रेस एक कालें रंग की ड्रेस पहनकर कुछ डांस मूव कर रही हैं. जिसपर बैकग्राउंड में एक भारतीय गाना चल रहा है. जिससे उस वीडियों में चार चांद लग गए हैं. इस बेहद हॉट और ग्रैलमर्स अंदाज वाले वीडियों से ग्रेस चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
फैंस दे रहे प्रतिक्रिया
ग्रेस हेडन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए इस वीडियो पर लगभग 28 हजार लाइक और करीब 400 कमेंट आ चुके हैं. जिसमें कई यूजर्स ने ग्रेस की इस वीडियो की तारीफ की है. कुछ यूजर्स ने लिखा है, “काले रंग की ड्रेस में बेहद सुंदर दिख रही हैं.” वहीं कुछ ने लिखा हैं “इसको हिंदी गाने कौन सुना रहा है और दे रहा हैं.”
आपको बता दे कि ग्रेस हेडन ने DPL 2025 के फाइनल मुकाबले के दौरान इस वीडियों को बनाया था और हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. वह जिओ हॉटस्टार के साथ बतौर एंकर काम रही हैं और कई बड़ी-बड़ी लीग में नजर आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
विराट कोहली का वनडे करियर खत्म! इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

