22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से रौंदा, हारिस के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों का कहर

Asia Cup: भारत के कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने भी एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की. शुक्रवार को पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस जीत से पाकिस्तान का हौसला जरूर बुलंद हुआ होगा, लेकिन अगले मुकाबले में उसका सामना मजबूत भारत से है. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हैं और 14 सितंबर को दोनों आमने-सामने होंगे. वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम पाकिस्तान की तुलना में काफी मजबूत है.

Asia Cup: मोहम्मद हारिस की 66 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से पाकिस्तान एशिया कप टी20 अंतरराष्ट्रीय के ग्रुप ए मैच में शुक्रवार को ओमान पर 93 रन की बड़ी जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. पाकिस्तान ने सात विकेट पर 160 रन बनाने के बाद ओमन की पारी को 16.4 ओवर में 67 रन पर समेट कर बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान के सामने ग्रुप ए में अब 14 सितंबर को भारत की चुनौती होगी और इस जीत से टीम का आत्मविश्वास थोड़ा बढ़ेगा. ओमान के लिए हम्माद मिर्जा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये. उनके अलावा आमिर कलीम (13) और शकील अहमद (10) ही दोहरे अंक में रन बना सके. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ, सईम आयुब और सुफियान मुकिम ने दो-दो विकेट लिये. Asia Cup 2025 Pakistan thrashed Oman by 93 runs

हारिस ने जड़े 7 चौके और 3 छक्के

हारिस ने 43 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़ने के अलावा साहिबजादा फरहान (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंद में 85 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. ओमान के लिए शाह फैसल और आमिर कलीम ने तीन-तीन विकेट लिये. लक्ष्य का बचाव करने उतरे पाकिस्तान के लिए सईम आयुब ने अपनी पहली गेंद पर ही कप्तान जतिंदर सिंह (एक रन) को बोल्ड कर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई. कलीम ने शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ आक्रामक तेवर दिखाने की कोशिश की लेकिन साइम ने उन्हें पगबाधा कर 11 गेंद में 13 रन की पारी पर विराम लगाई.

हम्माद मिर्जा ने अबरार अहमद के खिलाफ चौका और मोहम्मद नवाज के खिलाफ छक्का जड़ा पावर प्ले में टीम के स्कोर को दो विकेट पर 40 रन तक पहुंचाया. सूफियान मुकीम ने अपने पहले ओवर में मोहम्मद नदीम (तीन रन) को चलता किया तो वहीं मोहम्मद नवाज ने सुफियान महमूद (एक रन) को पवेलियन की राह दिखाई. अफरीदी के सीधे विकेटों पर थ्रो से विनायक शुक्ला (दो रन) रन आउट हो गये तो इसके दो गेंद बाद ही आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर रहे मिर्जा मुकीम की गेंद पर सलमान आगा को कैच देकर आउट हो गये. उन्होंने 23 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 27 रन बनाये. उनके आउट होने से टीम का स्कोर छह विकेट पर 49 रन हो गया.

पावर प्ले में पाकिस्तान ने बनाए 47 रन

ओमान दो रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये. शकील और समय श्रीवास्तव (नाबाद पांच) की आखिरी जोड़ी ने 16 रन की साझेदारी कर टीम के हार के अंतर को 100 रन से कम किया. इससे पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन फैसल ने मैच की दूसरी गेंद पर आयुब को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज कर ओमान को शानदार शुरुआत दिलाई. अगले ओवर में ही शकील की गेंद पर कलीम ने फरहान का आसान कैच टपकाकर जीवनदान दिया. ओमान के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को पावरप्ले में बड़ा शॉट खेलने से रोके रखा लेकिन फरहान ने छठे ओवर में कलीम के खिलाफ चौका लगाया जबकि हारिस ने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर रन गति को तेज किया. पाकिस्तान ने ओवर से 16 रन बटोरे जिससे पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 47 रन हो गया.

पाकिस्तानी बल्लेबाजी रही फ्लॉप

फरहान ने अगले ओवर में मोहम्मद नदीम के खिलाफ दो रन चुराकर हारिस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. हारिस ने श्रीवास्तव के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ने के बाद सुफियान महमूद के खिलाफ छक्के के साथ 32 गेंद में टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. कलीम ने 11वें ओवर में अपनी ही गेंद पर फरहान के कैच को पकड़कर पवेलियन की राह दिखाने के बाद अपने अगले ओवर में लगातार गेंदों पर मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान अगा को चलता किया. हारिस रिवर्स स्वीप की कोशिश में गेंद को विकेट पर खेल गये जबकि अगा फुलटॉस गेंद पर आसान कैच देकर आउट हुए. शाह फैसल ने हसन नवाज (नौ रन) को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. आखिरी ओवरों में हसन नवाज ने 10 गेंद में 19 जबकि फखर जमां ने 16 गेंद में नाबाद 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को 160 रन तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें…

IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिल जाएगा टाइटल स्पॉन्सर, धूमल ने दिए संकेत

पाकिस्तान का नाम ही मिटा दिया, इस IPL फ्रेंचाइजी ने भारत-पाक मैच से पहले कर दिया बड़ा कांड

Asia Cup: बुमराह के 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का चैलेंज, ओमान के खिलाफ पहली गेंद पर आउट, दिखी पाकिस्तान की औकात

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel