Asia Cup 2025 IND vs SL Super Over: भारत ने एशिया कप के सुपर 4 के आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर शानदार अंत किया. भले ही यह मैच औपचारिक था, लेकिन टीम इंडिया ने जीतने के लिए सारा दम लगा दिया. मामला सुपर ओवर तक गया, लेकिन अर्शदीप की सुपर बॉलिंग से मेन इन ब्लू ने टी20 की अपनी बादशाहत साबित की. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लेकिन अपने प्रचंड फॉर्म चल रहे अभिषेक शर्मा के सामने सभी श्रीलंकाई गेंदबाज बौने साबित हुए. भारत ने भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 202 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर रहा. इसके जवाब में श्रीलंका ने भी 5 विकेट खोकर 202 रन बना दिए. मामला सुपर ओवर तक गया, जिसका रोमांच अलग स्तर का रहा.
श्रीलंका की पारी: सुपर ओवर
पहली गेंद- अर्शदीप सिंह ने कुसल परेरा को डाली और पहली ही गेंद पर बड़ा झटका. अर्शदीप की फुल लेंथ डिलीवरी को परेरा ने हवा में खेला, लेकिन गेंद सीधे स्वीपर कवर पर गई और रिंकू सिंह ने शानदार कैच लपका.
दूसरी गेंद 2- अर्शदीप ने कमिंदु मेंडिस को फेंकी और इस लो फुल-टॉस पर कमिंदु ने शफल होकर स्कूप लगाने की कोशिश की. गेंद पैड से लगकर पास ही गिर गई. अर्शदीप ने तुरंत किक से रन-आउट का मौका बनाया, लेकिन वे चूक गए और श्रीलंका ने एक रन लिया.
तीसरी गेंद 3- अर्शदीप के सामने दसुन शनाका आए, फिर से सरदार सिंह ने बेहतरीन यॉर्कर फेंकी, जो ऑफ स्टंप से बाहर जा रही थी, शनाका बल्ला घुमाया लेकिन गेंद निकल गई और कोई रन नहीं मिला.
चौथी गेंद 4- अर्शदीप ने शनाका को यॉर्कर लेंथ की गेंद फेंकी, यह भी बाहर जा रही थी, जिस पर शनाका ने बल्ला लगाया. अर्शदीप ने कैच की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया. लेकिन शनाका ने रिव्यू लिया, अल्ट्राएज पर साफ दिखा कि बल्ले से गेंद को छुआ नहीं गया. इस बीच शनाका ने रन लेने की कोशिश भी की थी और संजू ने साफ आउट दे दिया था. लेकिन गेंद डेड होने से वे रन-आउट से बच गए. रिव्यू में फैसला बदला गया और नॉट आउट दिया गया. दरअसल यहां भारतीय खिलाड़ियों को भी नियम का पता नहीं था, इसलिए इस गेंद पर काफी देर तक ड्रामा चला. लेकिन नियम तो नियम है, आखिरकार सभी मान गए.
गेंद 4 वाइड- अर्शदीप ने शनाका के खिलाफ वहीं रुख अपनाया, लेकिन वाइड चली गई
पांचवीं गेंद 5- अर्शदीप के सामने फिर से शनाका थे. अर्शदीप ने गेंद फुल और ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जिस पर शनाका ने जोर से शॉट लगाया लेकिन गेंद बल्ले से ऊँची उठकर सीधा डीप बैकवर्ड पॉइंट पर गई और जितेश शर्मा ने कैच लपक लिया. इस तरह श्रीलंका ने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन बनाए और 2 विकेट गंवाए.
भारत की पारी: सुपर ओवर.
भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे.
पहली गेंद- हसरंगा के सामने थे कप्तान सूर्यकुमार यादव. हसरंगा ने ऑफ और मिडल पर गुगली फेंकी. सूर्यकुमार यादव ने पीछे हटकर शॉट खेला और गेंद कवर से आगे गिरी और आउटफील्ड में रुक गई लेकिन शुभमन गिल और SKY ने तेजी से दौड़कर तीन रन पूरे किए. भारत ने एक गेंद में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. गिल और सूर्या नाबाद लौटे और टीम इंडिया ने मुकाबला जीत लिया.
ऐसा रहा सुपर ओवर से पहले मैच का हाल
इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों में 61 रन की पारी खेली और टूर्नामेंट में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए जबकि संजू सैमसन ने 22 गेंदों में 39 रन की तेजतर्रार पारी खेली और अपनी लय हासिल की. शुभमन गिल (4) और सूर्यकुमार यादव (12) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन अभिषेक और तिलक की साझेदारियों ने टीम को 202/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका के आक्रामक शतक ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव जरूर बनाया. श्रीलंका के लिए निसांका ने शतक जड़ते हुए 107 रन की पारी खेली और उनके साथ परेरा (58 रन) की तूफानी बल्लेबाजी से मुकाबले को आखिरी गेंद तक खींचा, लेकिन 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वे जीत से दो कदम दूर रह गए. हर्षित राणा के आखिरी ओवर में श्रीलंका को 12 रन चाहिए थे और अंतिम गेंद पर 3 रन, मगर दासुन शनाका सिर्फ दो रन ही ले सके और मैच सुपर ओवर तक खिंच गया.
इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दर्ज की और अब फाइनल में रविवार को उसका सामना पाकिस्तान से होगा. यह इस टूर्नामेंट के 41 सालों में पहली बार होगा कि ये दो टीमें फाइनल खेलेंगी.
ये भी पढ़ें:-
अभिषेक शर्मा ने एक झटके में तोड़ डाला कोहली और रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 31 गेंद पर जड़े 61 रन
सूर्यकुमार यादव पर ICC ने लगाया जुर्माना, अब रेफरी के फैसले को चुनौती देगा BCCI
हारिस राऊफ और फरहान पर चला ICC का हंटर, बैन से तो बच गए पाकिस्तानी लेकिन लगा तगड़ा जुर्माना

