16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये फाइनल जैसा था… कप्तान सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर के लिए अर्शदीप को कैसे मोटिवेट किया?

Asia Cup 2025 IND vs SL: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका को हराने के बाद कहा कि सुपर चार का महज औपचारिकता का मुकाबला फाइनल जैसा लगा. दबाव की परिस्थितियों में अर्शदीप सिंह के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें सुपर ओवर के लिए बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को चुनने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई.

Asia Cup 2025 IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मैच खेला गया. जहां दोनों टीमों ने 202 का स्कोर खड़ा किया और मुकाबले को सुपर ओवर तक ले गए. सुपर ओवर की चैंपियन टीम इंडिया ने फिर से बाजी मारते हुए फाइनल में जीत के आत्मविश्वास के साथ एंट्री ली. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका को हराने के बाद कहा कि सुपर चार का महज औपचारिकता का मुकाबला फाइनल जैसा लगा. दबाव की परिस्थितियों में अर्शदीप सिंह के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें सुपर ओवर के लिए बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को चुनने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई.

अर्शदीप सिंह ने नियमित मैच के दौरान 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और फिर सुपर ओवर में दो विकेट झटककर श्रीलंका को केवल दो रन पर समेट दिया. सूर्यकुमार ने इसके बाद पहली ही गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत ने टूर्नामेंट में छह मैच में लगातार छठी जीत दर्ज की. सूर्यकुमार ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘यह फाइनल जैसा लगा (हंसते हुए). दूसरी पारी (श्रीलंका की पारी) के पहले हाफ के बाद लड़कों ने काफी जज्बा दिखाया. मैंने उन्हें इसे सेमीफाइनल की तरह खेलने को कहा. जीतने वाली टीम का हिस्सा होना अच्छा है.’’

अर्शदीप और सूर्या के बीच क्या बात हुई?

वहीं अर्शदीप को गेंद थमाते समय सूर्या क्या सोच रहे थे. इस पर उन्होंने कहा, ‘‘अर्शदीप कई बार ऐसी स्थिति में रहे हैं और उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा था कि अपनी योजनाओं पर ध्यान दो बाकी किसी और चीज के बारे में मत सोचो. हम फाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन अपनी योजनाएं बनाओ और उन्हें लागू करो.’’ सूर्यकुमार ने आगे कहा, ‘‘मैंने उन्हें अपनी योजनाओं पर अमल करते और भारत तथा अपनी आईपीएल फ़्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करते देखा है. उनका आत्मविश्वास सब कुछ बयां कर देता है और उस सुपर ओवर के लिए अर्शदीप के अलावा कोई और नहीं.’’

मैच जीता लेकिन खिलाड़ी हुए चोटिल

भारत और श्रीलंका के मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए पथुम निसांका ने 58 गेंद में 107 रन की पारी खेली, जबकि कुसल परेरा ने 32 गेंद पर 58 रन बनाए, जिससे श्रीलंका ने 202 रन के स्कोर की बराबरी की. वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 202 रन बनाए जिसमें अभिषेक शर्मा (61), तिलक वर्मा (नाबाद 49) और संजू सैमसन (39) ने अहम योगदान दिया. टीम इंडिया ने यह मैच तो जीत लिया, लेकिन हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के चोटिल होने की फुटेज भी सामने आई. हालांकि कोच मोर्ने मोर्कल ने अभिषेक को फिट बताया, जबकि हार्दिक के लिए फाइनल से पहले जांच के बाद ही पुष्ट रिपोर्ट देने की बात कही. 

फाइनल के लिए खिलाड़ियों के आराम पर ध्यान

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘आज रात अच्छी तरह से उबर (थकान से) लेते हैं. अभी उसके (फाइनल) बारे में नहीं सोचते. आज कुछ खिलाड़ियों को ऐंठन की बहुत अधिक शिकायत हुई. कल अच्छी तरह से उबर जाते हैं और फिर हम आज की तरह ही चुनौती पेश करेंगे.’’ श्रीलंका के खिलाफ मैच पर उन्होंने कहा ‘‘मैं खिलाड़ियों से यही चाहता था कि वे अपनी योजनाओं पर अमल करें, स्पष्ट रहें और बिना किसी डर के खेलें. यही सबसे जरूरी था और मुझे यकीन है कि सभी ने वह हासिल किया जो वे चाहते थे. फाइनल में पहुंचकर खुशी हुई.’’

ये भी पढ़ें:-

अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम

खिलाड़ी हो तो सूर्यकुमार जैसा, दुनिथ वेल्लालागे को लगाया गले, बड़े भाई की तरह दिया भरोसा, इमोशनल वीडियो वायरल

फाइनल से पहले झटका! पांड्या, अभिषेक हुए चोटिल, क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे? कोच मोर्ने मोर्कल ने दिया अपडेट 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel