Asia Cup 2025 5 Rivalry battle to look for IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के ग्रुप-स्टेज के छठे मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. यह हाई वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में उतरेगी तो पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथों में रहेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला और क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता कोई आज की नहीं है, बीते 20-30 सालों में दिग्गजों के बीच मैदान पर खूब भिड़ंत हुई है. दोनों पड़ोसी देशों के लिए इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा. ऐसे में हम उन पांच खिलाड़ियों के बीच टक्कर बता रहें हैं, जो इस साल के भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 के मुकाबले में रोमांच बढ़ा सकती हैं.
शुभमन गिल बनाम अबरार अहमद
शुभमन गिल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक रहे. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और 46 रन की तेज़ पारी खेली, लेकिन अबरार अहमद की एक शानदार गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं. इससे भी अहम बात यह रही कि विकेट लेने के बाद अबरार ने गिल को आक्रामक अंदाज में पवेलियन की ओर इशारा करते हुए विदा किया. उनकी यह सेलिब्रेशन उस मैच के सबसे चर्चित पलों में से एक रही थी. अब गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं और धीरे-धीरे भारतीय टीम की कप्तानी की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में वे निश्चित तौर पर अबरार पर हावी होने की कोशिश करेंगे.
अभिषेक शर्मा बनाम सुफियान मुकीम
अभिषेक शर्मा और सुफियान मुकीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी टक्कर नहीं हुई है. लेकिन उभरते एशिया कप में भारत-ए और पाकिस्तान शाहीन के बीच एक मैच में इन दोनों का आमना-सामना हुआ था. इनकी भिड़ंत पहली बार 2023 के इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में हुई, जब सुफियान ने 61 रन बनाकर टिके अभिषेक को आउट कर भारत की 353 रनों के लक्ष्य की नाकाम पीछा को और मुश्किल बना दिया. एक साल बाद ACC इमर्जिंग एशिया टी20 कप में फिर चिंगारी भड़की. उस मुकाबले में भारत ने शानदार शुरुआत की थी. अभिषेक और प्रभसिमरन सिंह ने पावरप्ले में 68 रन जोड़ दिए. लेकिन तभी मुकीम ने अभिषेक को 35 रन पर आउट कर पाकिस्तान को राहत दिलाई.
विकेट लेने के बाद मुकीम सेलिब्रेशन में कुछ ज्यादा ही बह गए और अभिषेक की ओर दौड़कर उन्हें आक्रामक अंदाज में विदाई दी. इससे अभिषेक नाराज हुए और उन्होंने भी उतने ही तीखे अंदाज में जवाब दिया. इसमें अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा. यह विवाद पूरे टूर्नामेंट में सुर्खियों में रहा. ऐसे में अभिषेक के जहन में यह घटना अब भी ताजा होगी और अगर ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप में आमने-सामने आते हैं तो माहौल गरमा सकता है.
फखर जमान बनाम जसप्रीत बुमराह
यह टक्कर हमें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की याद दिलाती है, जब बुमराह की नो-बॉल ने पाकिस्तान को जीवनदान दिया और फखर जमान ने उस मौके को शतक में बदलकर पाकिस्तान को 2009 के बाद पहला आईसीसी खिताब दिलाया. इसके बाद से बुमराह बड़े मौकों पर फखर को आउट करने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. यही वजह है कि हर बार जब ये दोनों आमने-सामने आते हैं, रोमांच और बढ़ जाता है. अब जबकि रविवार को फिर से दोनों भिड़ने वाले हैं, फैंस इस भिड़ंत का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. टी20I में फखर ने भारत के खिलाफ अब तक 4 मैच खेले हैं और सिर्फ 38 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 118.75 रहा है.
हार्दिक पंड्या बनाम मोहम्मद नवाज
हार्दिक पंड्या और मोहम्मद नवाज के बीच पहले भी कई बार टक्कर हो चुकी है. दोनों ऑलराउंडर अक्सर एक-दूसरे की गेंदबाजी पर हावी होते रहे हैं, जिससे इस बार का मुकाबला और दिलचस्प बनेगा. पंड्या ने नवाज की गेंदों पर 184.6 की स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि नवाज ने भी पंड्या के खिलाफ इतने ही रन बनाए हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 218.2 रही है.
ऐसे में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाने पर जोर देंगे. नवाज़ अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं. अगर दोनों ने अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन किया, तो यह भिड़ंत रोमांचक होने वाली है.
हारिस रऊफ बनाम सूर्यकुमार यादव
एक और दिलचस्प भिड़ंत होगी पाकिस्तान के आग उगलते गेंदबाज हारिस रऊफ और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच. इतिहास रऊफ के पक्ष में दिखता है, क्योंकि उन्होंने सूर्या को टी20I में दो बार आउट किया है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार के आंकड़े बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 64 रन बनाए हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 118.51 का रहा है.
एशिया कप 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
पाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, साइम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: अगर भारत ने IND vs PAK मैच बॉयकॉट करने का फैसला किया, तो क्या होगा?
सेंड ऑफ को ऑफेंड ऑफ करेंगे शुभमन गिल, ‘डेब्यू मैच’ में प्रिंस के पास बदला लेने का मौका
Asia Cup 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी IND vs PAK कंबाइंड इलेवन, लेकिन खिलाड़ियों का नाम में कर दिया खेल

