19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तभी आप पाखंडी लगते हैं… सूर्या के डिसीजन पर आकाश चोपड़ा नाखुश, बोले पाकिस्तान होता तो ऐसा नहीं करते

Aakash Chopra on Suryakumar Yadav's decision: यूएई के खिलाफ भारत ने केवल 27 गेंद में मैच जीतकर एशिया कप में शानदार आगाज किया. भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के 9 बल्लेबाजों को 3 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. भारत मैच भले ही जीत गया, लेकिन कैप्टन सूर्यकुमार यादव का एक डिसीजन आकाश चोपड़ा को खटक गया.

Aakash Chopra on Suryakumar Yadav’s decision: भारत ने एशिया कप 2025 में अपना शानदारा आगाज किया. यूएई के खिलाफ भारतीय गेंदबाज और उसके बाद बल्लेबाजों ने कहर ढाया. इसी मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के एक जेस्चर ने लोगों का दिल जीत लिया. भारतीय कप्तान ने यूएई बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी के खिलाफ अपील वापस ले ली, जबकि थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया था. इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत के टी20 कप्तान का यह फैसला मैच की स्थिति पर आधारित था और अगर पाकिस्तान उनके खिलाफ खेल रहा होता, तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता.

यह घटना यूएई की पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर घटी. शिवम दुबे की गेंद पर सिद्दीकी बैट चलाने के बाद हट गए, लेकिन उसी समय संजू ने गेंद फेंकी और वे स्टंप हो गए. मामला थर्ड अंपायर के पास गया और उन्हें आउट दे दिया गया, लेकिन भारत ने अपील वापस ले ली क्योंकि बल्लेबाज ने कहा कि वे रूमाल गिरने की घटना से विचलित हो गए थे. दरअसल दुबे की रन-अप के दौरान उनका रूमाल गिर गया और सिद्दीकी ने गेंद को हटाने की कोशिश की लेकिन चूक गए. इसी बीच संजू सैमसन ने देखा कि बल्लेबाज क्रीज से बाहर हैं और अंडरआर्म थ्रो मारकर सीधे स्टंप्स पर लगा दिया. जबकि उस समय सिद्दीकी गिरा हुआ तौलिया दिखाने में व्यस्त थे.

आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

आकाश चोपड़ा ने कहा, “मेरे हिसाब से यह घटना-विशेष था. अगर सलमान आगा (पाकिस्तान के कप्तान) 14 सितंबर को खेल रहे होते और मैच संतुलन में होता, तब सूर्यकुमार ऐसा नहीं करते. यह एक अच्छा थ्रो था और संजू ने स्टंप्स हिट करके बेहतरीन सूझबूझ दिखाई. अगर वह क्रीज से बाहर था, तो मेरे हिसाब से उसे आउट दिया जाना चाहिए. लेकिन विचार अलग-अलग हो सकते हैं. समस्या यह है कि जैसे ही आप नैतिकता और उदारता को बीच में लाते हैं, तो विवाद का पिटारा खुल जाता है कि आज आपने किया, तो कल क्यों नहीं किया? उस रास्ते पर क्यों जाएं?”

उन्होंने आगे कहा, “क्या आप हमेशा ऐसा करेंगे? अगर ऐसा है तो यह ‘वॉकिंग’ जैसा है. आपने किनारा किया और खुद ही पवेलियन लौट गए. लेकिन जिस दिन आप वॉक नहीं करेंगे, वही दिन तय करता है कि आप किस ओर खड़े हैं और तभी आप पाखंडी लगते हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि सूर्या आगे ऐसा करेंगे या नहीं करेंगे. लेकिन अगर नियमों के भीतर है और अंपायर ने आउट दे दिया है, तो बस फैसला वहीं छोड़ देना चाहिए.” 

भारत बनाम यूएई मैच का हाल

वहीं मैच का बात करें, तो भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के खिलाफ कहर ढा दिया. 1 साल बाद वापसी कर रहे बाएं हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव इसके सूत्रधार बने. यूएई के बल्लेबाज पूरी तरह चकमा खा गए 26 पर पहला विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम 57 रनों पर सिमट गई, जो टी20 एशिया कप के इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले हांगकांग ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 38 रन बनाए थे.

कुलदीप ने चार विकेट झटके, वहीं शिवम दुबे ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 रन देकर 3 विकेट के आंकड़े के साथ कमाल कर दिया. भारत ने इस लक्ष्य को 93 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में ही भारत को जीत दिला दी. यह भारत की शेष गेदों के लिहाज से सबसे बड़ा जीत है. अब भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होगा. दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड में होने वाला यह मुकाबला शाम 8 बजे से खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

इरफान पठान ने की भविष्यवाणी और 4 सेकेंड बाद बुमराह ने वही किया, देखें तूफानी गेंद का वायरल वीडियो

रद्द होगा भारत-पाकिस्तान एशिया कप का मैच? मैच से पहले चार युवाओं ने किया ये काम, लपेटे में BCCI भी आया

हमारे लिए देश… शिवम दुबे ने दे दी वार्निंग, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कही ये बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel