ePaper

Watch: तेरी भी सेंचुरी रह गई, अर्शदीप सिंह के मजाकिया सवाल पर ये क्या बोल गए विराट कोहली

7 Dec, 2025 7:34 am
विज्ञापन
Arshdeep Singh Virat Kohli Funny Video

अर्शदीप सिंह और विराट कोहली वीडियो बनाते हुए, फोटो- PTI

Arshdeep Singh Virat Kohli Reel: भारत ने साउथ अफ्रीका को निर्णायक मुकाबले में हराकर सीरीज अपने नाम की. जीत के बाद विराट कोहली और अर्शदीप सिंह का हल्का फुल्का मजाक वाला वीडियो वायरल हो गया जिसने माहौल को और खुशनुमा बना दिया. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में भारतीय टीम पूरी तरह हावी रही.

विज्ञापन

Arshdeep Singh Virat Kohli Reel: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच निर्णायक वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी में कमाल किया और उसके बाद 270 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. जीत के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक मजेदार वीडियो साझा किया जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और अर्शदीप सिंह आपस में हंसी मजाक करते नजर आए. यह वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गया और प्रशंसकों ने इस हल्के फुल्के पल को खूब पसंद किया. जीत के साथ टीम का मनोबल और भी मजबूत दिखा. (Arshdeep Singh and Virat Kohli Funny Reel).

विराट-अर्शदीप का Viral Video

अर्शदीप सिंह द्वारा साझा किए गए वीडियो में अर्शदीप सिंह ने मुस्कराते हुए विराट कोहली से कहा कि यदि लक्ष्य थोड़ा बड़ा होता तो वे लगातार तीसरा शतक जरूर बना लेते. इस पर विराट ने भी हंसते हुए जवाब दिया कि अगर टॉस नहीं जीते होते तो अर्शदीप भी रात की नमी में खूब रन देते. दोनों खिलाड़ियों की यह दोस्ताना नोकझोंक प्रशंसकों को खूब भायी.

रात की नमी ने मैच पर डाला प्रभाव

निर्णायक मुकाबले में रात की नमी ने गेंदबाजी को खासा प्रभावित किया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह निर्णय टीम के पक्ष में रहा. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा पिच और गेंद गीली होती गयी जिससे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज नियंत्रण खोते दिखे. नमी के कारण भारतीय बल्लेबाजों के लिए रन बनाना भी आसान हो गया.

डी कॉक का शतक

साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 106 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान बावुमा के साथ उन्होंने 113 रन की साझेदारी बनाई. इसके बाद ब्रिट्जके के साथ भी पचास से अधिक रन जुड़े. लेकिन मध्यक्रम में प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को झटके दिए. कुलदीप यादव ने सटीक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए और पूरी टीम 270 रन पर सिमट गयी.

भारत की शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 155 रन की मजबूत साझेदारी की. रोहित ने 75 रन बनाए जबकि जायसवाल ने अपना पहला एकदिवसीय शतक जड़ते हुए नाबाद 116 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने भी तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 65 रन बनाए. जायसवाल और कोहली की साझेदारी ने मैच को एकतरफा बना दिया.

सीरीज जीत से टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा

भारत ने 39.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सीरीज को प्रभावशाली अंदाज में जीत लिया. गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव चमकते रहे जबकि बल्लेबाजी में रोहित, जायसवाल और कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. इस जीत ने न केवल टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया बल्कि प्रशंसकों को मनोरंजन का भी एक यादगार क्षण दिया. विराट और अर्शदीप का साझा वीडियो इस जीत पर एक मीठा बोनस साबित हुआ.

ये भी पढ़ें-

Watch: तू वापस जा रे…, रोहित ने कुलदीप को DRS लेने से रोका तो कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

Watch Video: कुलदीप के साथ Slow Dance करने लगे विराट कोहली, जब दक्षिण अफ्रीकी हुए ढेर

अकड़ते हुए टॉस करने आए केएल राहुल और जीत गए, VIRAL VIDEO में देखें पूरा एक्शन

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें