16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘… में योगदान करूं’ आकाश दीप ने एजबेस्टन में इतिहास रचने पर दिया बड़ा बयान

Akash deep on Edgbaston heroic performance: अकाश दीप ने एजबेस्टन में डेब्यू मुकाबले में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट का गौरव बढ़ाया, जब उन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेकर भारत को पहली बार इस मैदान पर जीत दिलाई. उनकी शानदार गेंदबाजी और कप्तान की रणनीति से भारत ने ऐतिहासिक 336 रन से जीत हासिल की.

Akash deep on Edgbaston heroic performance: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी की धार से सबको चौंका दिया है. एजबेस्टन  टेस्ट मैच में शुभमन गिल  की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहली बार यहां पर 336 रन के विशाल मार्जिन से पटखनी दी. इस जीत की सबसे बड़ी तारीफ भारतीय तेज गेंदबाज अकाश दीप को मिली, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से माहौल ही बदल डाला. इस मैच में उनका आक्रमक प्रदर्शन रहा, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट झटके. इसी शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी मिला. 

आत्मविश्वास और सफलता की कहानी

अकाश दीप का ये प्रदर्शन महज एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं थी, बल्कि टीम की जीत में उनका अहम योगदान था. मैच के बाद उन्होंने अपने अनुभव साझा किए कि यह जीत उनके करियर का एक खास पल है. उन्होंने कहा, “एजबेस्टन  में मेरी बॉलिंग सबसे अच्छी रही, लेकिन इसके पीछे कोई खास माइंडसेट नहीं था. मैं लंबे समय बाद खेल रहा था, इसलिए बस इसी क्षेत्र में गेंदबाजी करना चाहता था. ऑस्ट्रेलिया के बाद काफी समय से मेरी क्रिकेट से दूरी थी, बस प्रैक्टिस मैच खेल रहा था, इसलिए मैं दबाव महसूस कर रहा था. लेकिन मैं अपनी सोच को सरल रखकर, उसी में फोकस किया. एक तेज गेंदबाज के लिए अगर आप शुरुआत में ही विकेट लेते हैं, तो आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है.”

अकाश का मानना है कि व्यक्तिगत आंकड़े उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं, उनका मकसद है भारत को जीत दिलाना. उन्होंने कहा, “मेरे लिए सबसे जरूरी बात है कि मैं टीम की जीत में योगदान करूं. 10 विकेट लेना और टीम की जीत का हिस्सा बनना, मेरे जीवन का बहुत यादगार पल रहेगा. व्यक्तिगत मोमबत्ती जलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जब तक मेरी गेंदबाजी टीम को जीत हासिल करने में मदद कर रही हो.”

इतिहास में दर्ज हुआ आकाश दीप का नाम

अकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से एक अनोखा इतिहास रच दिया है. इस टेस्ट मैच में उन्होंने 6/99 का शानदार स्कोर अपने दूसरे इनिंग में हासिल किया. संपूर्ण मैच में, उन्होंने 13 विकेट लिए, जिनका औसत 36.46 रहा. इस अद्भुत प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने भारत के लिए इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अपने मैच आंकड़ों में उन्होंने 10/187 का आंकड़ा दर्ज किया, जो भारत का इंग्लैंड में सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है. उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है, जेसे लंबे समय से मौजूद चेतन शर्मा का 10/188 का रिकॉर्ड टूट गया है.

यह मैच भारत के इतिहास में एक माइलस्टोन साबित हुआ है. भारत ने एजबेस्टन  में पहली बार टेस्ट मैच जीता और यह जीत खिलाड़ियों के साथ ही खेल प्रेमियों के दिलों में भी हमेशा के लिए अंकित हो गई है. अकाश दीप की इस शानदार गेंदबाजी ने भारत को विश्व स्तर पर गर्व महसूस कराया है. 

यह प्रदर्शन उनके करियर का सुनहरा अध्याय साबित होगा, और आगामी चुनौतियों के लिए उनका आत्मविश्वास और मजबूत करेगा. एजबेस्टन  में भारत की जीत और अकाश दीप का अद्भुत प्रदर्शन क्रिकेट शौकीनों की जुबान पर हमेशा याद रहेगा.

ये भी पढ़ें-

पंत के ट्रेडमार्क शॉट्स बने चर्चा का विषय, दिग्गज क्रिकेटर कुक और वॉर्नर ने बनाया मजाक

संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी को सचिन और लारा के बराबर खड़ा कर दिया, बताईं अपनी तीन पसंदीदा पारियां

सिर में लगी चोट से दो बॉक्सर्स की हुई मौत, एक ही दिन एक ही रिंग में अलग-अलग लड़ी थी फाइट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel