21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मोहम्मद शमी फिट होते तो टीम में होते’, आरोपों पर अजीत अगरकर ने दी सफाई

Ajit Agarkar: भारतीय टीम के सीनियर फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चयन नहीं होने के बाद चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है. शमी का कहना है कि वह पूरी तरह फिट हैं. शमी के आरोपों पर जवाब देते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि अगर वह फिट होते तो वह टीम में होते.

Ajit Agarkar: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चयनकर्ताओं से नाराज चल रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे से उन्हें बाहर रखने के चयनकर्ताओं के फैसले पर उन्होंने निशाना साधा था. इस तेज गेंदबाज ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलना उनकी फिटनेस साबित करता है और चयन पैनल को इस बारे में जानकारी देना उनका काम नहीं है. शमी ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वरुण चक्रवर्ती के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. दो साल पहले वह टखने और घुटने की चोटों से जूझ रहे थे, जिसके लिए 2023 विश्व कप के बाद सर्जरी की जरूरत पड़ी थी. Ajit Agarkar clarified on Mohammed Shami allegations On selection

शमी ने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं

35 साल के यह सीनियर गेंदबाज पिछले एक साल से अधिक समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, टेस्ट में उन्होंने आखिरी बार जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था. शमी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में कहा कि अगर वह फिट होते तो वह टीम में होते. हालांकि अगरकर की राय कुछ भी हो, उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. आखिरकार शमी ने भी कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और चयनकर्ताओं को यह बताना उनका काम नहीं है.

शमी को फोन करेंगे अजीत अगरकर

अगरकर ने कहा, ‘अगर वह मुझसे ऐसा कहते हैं, तो मैं शायद इसका जवाब दूंगा. मेरा मतलब है कि अगर वह यहां होते, तो मैं शायद ऐसा करता. मुझे पूरा यकीन नहीं है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या कहा. अगर मैं यह पढ़ूं, तो शायद मैं उन्हें फोन करूं, मेरा फोन ज्यादातर खिलाड़ियों के लिए हमेशा चालू रहता है. पिछले कुछ महीनों में मेरी उनसे कई बार बात हुई है, लेकिन मैं यहां आपको कोई हेडलाइन नहीं देना चाहता.’ अगरकर ने आगे कहा, ‘उन्होंने भारत के लिए अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है. अगर उन्होंने कुछ कहा, तो शायद यह बातचीत मुझे उनसे करनी होगी या उन्हें मुझसे करनी होगी.’

रणजी ट्रॉफी में होंगी शमी पर निगाहें

अगरकर ने फिर से दुहराया, ‘इंग्लैंड दौरे से पहले भी हमने कहा था कि अगर वह फिट होते, तो विमान में होते. दुर्भाग्य से, वह फिट नहीं थे और हमारा घरेलू सत्र अभी शुरू ही हुआ है.’ भारत 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे. मार्च में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद यह दोनों का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. वैसे भी दोनों ने टी20आई और टेस्ट से संन्यास ले लिया है.

ये भी पढ़ें…

‘आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते’, टीम चयन पर Ajit Agarkar की बेबाक राय

Womens World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, करना होगा ये काम

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel