10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैना और बालाजी के बाद धौनी के समर्थन में उतरा एक और दिग्गज, कहा- वो एक महान खिलाड़ी और कप्तान हैं

हरभजन सिंह का मानना है कि आप सिर्फ धौनी को आईपीएल प्रदर्शन के पैमाने पर रख कर नहीं परख सकते, वो एक महान खिलाड़ी और महान कप्तान हैं

आज आईपीएल अगले आदेश तक तक टल गया जिसके बाद भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, ऐसा हम नहीं बल्कि वीरेंद्र साहवाग, गौतम गंभीर जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं, जो ये बात बोल चुके हैं. आपको बता दें कि सहवाग ने पहले ही कहा था कि धौनी का अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल होगी, क्योंकि अगर वो टीम में जाएंगे तो किसके जगह पर खेलेंगे.

जबकि शोएब अख्तर तो पहले ही ये बात कह दिया था कि उन्हें 2019 विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था. लेकिन पूर्व ऑफ स्पिनर ने हरभजन सिंह का मानना है कि आप सिर्फ धौनी को आईपीएल प्रदर्शन के पैमाने पर रख कर नहीं परख सकते, वो एक महान खिलाड़ी और महान कप्तान हैं, उन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी कुछ किया है. उन्होंने आगे कहा कि वो एक बड़े खिलाड़ी हैं जिन्हें आपको बताने की जरूरत नहीं है कि वो काबिल हैं या नहीं.

Also Read: रैना के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच बालाजी ने भी किया धौनी का समर्थन, कहा- उन्हें किसी बड़े टूर्नामेंट में जरूर लेकर जाना चाहिए

उन्होंने उनके टी- 20 विश्व कप खेलने के सवाल पर कहा कि अगर वो उपलब्ध हैं और अगर आपको लगता है कि टीम के लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं तो आपको जरूर उन्हें मौका देना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि इसमें आपको ज्यादा सोचने की जरूरत है.

पाण्ड्या को भी बताया मैच विनर खिलाड़ी

इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने हार्दिक पाण्ड्या के भी बारे में बात की उन्होंने कहा कि टी-20 विश्व कप की टीम में होना चाहिए. हरभजन ने कहा कि वह मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. ऑफ स्पिनर ने कहा, “हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के बाद से ज्यादा नहीं खेले हैं लेकिन मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि अगर वह फिट रहते हैं तो चाहे वो आईपीएल खेलें या नहीं, लेकिन जब टीम चुनी जाएगी तो वह टीम में होंगे क्योंकि अगर टीम को कॉम्बिनेशन बनाए रखना है तो हार्दिक को टीम में चुनना पड़ेगा.

आपको इस तरह के खिलाड़ी चाहिए होते हैं. इसलिए कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल की फॉर्म के आधार पर परखा नहीं जा सकता.

आपको बता दें कि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कोच लक्ष्मीपति ने भी धौनी के समर्थन करते हुए कहा था कि उनके बल्ले की धार अभी कमजोर नहीं हुई है, जबकि यही बात मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने भी कहा था कि अब भी वो उसी तरह लंबे छक्के मार रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें