16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#INDvPAK : भारत-पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया, प्वाइंट बंटे तो होगा भारी नुकसान

नयी दिल्ली : मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के आमने-सामने होगी. टीम इंडिया का लक्ष्य पाक टीम को हराने के साथ-साथ मैदान से बाहर के विवादों पर भी विराम लगाना होगा हालांकि इस मैच में रोमांच और तनाव भी भरपूर देखने को मिलेगा. बहरहाल […]

नयी दिल्ली : मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के आमने-सामने होगी. टीम इंडिया का लक्ष्य पाक टीम को हराने के साथ-साथ मैदान से बाहर के विवादों पर भी विराम लगाना होगा हालांकि इस मैच में रोमांच और तनाव भी भरपूर देखने को मिलेगा.

बहरहाल आज के मैच पर बारिश का साया भी मंडराता नजर आ रहा है. मौसम विभाग का मानना है कि भारत और पाकिस्‍तान के मैच होने वाले मुकाबले में 60 फीसदी बारिश की संभावना है.

बारिश होने से जितनी निराशा भारत और पाकिस्‍तान के क्रिकेट प्रेमियों को होगी उससे कही अधिक नुकसान टीम इंडिया को होगी. आज का मैच अगर बारिश में धूल जाती है तो दोनों टीमों को बराबर-बराबर प्‍वाइंट बांट दिये जाएंगे. वैसे में टीम इंडिया के लिए अगला दो मैच काफी अहम हो जाएगा. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए विराट कोहली की सेना को श्रीलंका के खिलाफ 8 जून को और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जून को होने वाले मुकाबले को हर हाल में जीतना पड़ेगा.

Ind vs Pak महा मुकाबला : कप से जरूरी है आज की जीत

एक भी मुकाबले में अगर टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो फिर टूर्नामेंट में बने रहना मुश्किल हो जाएगा. इधर भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर देश भर में पूजा-पाठ शुरू हो चुका है. लोग अपनी टीम इंडिया को जीतते हुए देखने के लिए हवन कर रहे हैं और पूजा कर रहे हैं. लोगों की उम्‍मीद है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्‍त प्रदर्शन करेगी और जीत दर्ज करेगी.

भारत-पाक मैच को लेकर रांची में रोमांच चरम पर, लोगों की चाह टीवी फूटे, लेकिन कराची में

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel