17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विटर पर करोड़पति बने वीरेंद्र सहवाग, खुशी में किया भांगडा…..

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और तूफानी ऑपनर वीरेंद्र सहवाग ने भले ही आज अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनका जलवा अब भी बरकरार है. समर्थकों के बीच वीरु आज भी वैसे ही पॉपुलर हैं जैसे अपने कैरियर के दौरान हुआ करते थे. वीरु के प्रत्येक शॉट […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और तूफानी ऑपनर वीरेंद्र सहवाग ने भले ही आज अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनका जलवा अब भी बरकरार है. समर्थकों के बीच वीरु आज भी वैसे ही पॉपुलर हैं जैसे अपने कैरियर के दौरान हुआ करते थे.

वीरु के प्रत्येक शॉट पर जैसे क्रिकेट फैंन्‍स स्‍टेडियम में झूम उठते थे उसी प्रकार आज भी उनके शानदार शॉट से लोग झूम उठते हैं. बस जगह बदल गयी है. पहले वो क्रिकेट के मैदान पर शॉट लगाया करते थे और लोगों का मनोरंज किया करते थे, अब वो सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज वाली टिप्‍पणी से लोगों का मनोरंजन करते हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग काफी एक्‍टिव हैं और उनका ट्वीट काफी फेमस रहता है. लोगों को जन्‍मदिन की बधाई देनी हो या फिर किसी विषय पर टिप्‍पणी करना हो, उनका अंदाज अलग ही होता है. लोग उनकी टिप्‍पणी को पसंद करते हैं. इसका असर है कि वीरु ट्विटर पर अब 1 करोड़ी हो गये हैं. उनके फॉलो करने वाले लोगों की संख्‍या अब 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है.

वीरेंद्र सहवाग को खेलते देखना सबसे ज्यादा पसंद है मास्टर ब्लास्टर सचिन को

वीरेंद्र सहवाग ने इसके लिए अपने चाहने वालों को बधाई दी है. और एक खास अंदाज वाला अपना वीडियो फुटेज भी जारी किया है. वीडियो में वीरु अपना दोनों हाथ ऊपर लहरा रहे हैं और खुश का इजहार कर रहे हैं. हालांकि इस मामले में विराट कोहली काफी आगे चल रहे हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोवरों की संख्या 15 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के फॉलोवर 6 करोड़ के पार हैं. इस मामले में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर इन सभी से आगे चल रहे हैं. ट्विटर पर सचिन को 16 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें