11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL : दिल्ली ने बिगाड़ा पुणे का खेल, प्लेऑफ के लिए बढ़ा संघर्ष

नयी दिल्ली : ‘मैनऑफ द मैच’ करुण नायर की सधी हुई अर्धशतकीय पारी और कप्तान जहीर खान की कसी गेंदबाजी से दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को उतार-चढ़ाववाले मैचमें सात रन से हराकर आईपीएल प्लेआॅफ के लिए चल रही जंग को रोचक बना दिया. बल्लेबाजी में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं […]

नयी दिल्ली : ‘मैनऑफ द मैच’ करुण नायर की सधी हुई अर्धशतकीय पारी और कप्तान जहीर खान की कसी गेंदबाजी से दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को यहां राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को उतार-चढ़ाववाले मैचमें सात रन से हराकर आईपीएल प्लेआॅफ के लिए चल रही जंग को रोचक बना दिया.

बल्लेबाजी में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन नायर (45 गेंदों पर 64) और ऋषभ पंत (22 गेंदों पर 36 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 74 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. मर्लोन सैमुअल्स ने भी 27 रन का योगदान दिया. दिल्ली ने आठ विकेट पर 168 रन बनाये. पुणे की तरफ से जयदेव उनादकट और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिये. पुणे की तरफ से मनोज तिवारी ने सर्वाधिक 60 रन बनाये जिसके लिए उन्होंने 45 गेंदें खेली तथा पांच चौके ओर तीन छक्के लगाये. कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 38 और बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाये, लेकिन पुणे आखिर में सात विकेट पर 161 रन तक ही पहुंच पाया.

दिल्ली पहले ही प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर हो गया था, लेकिन वह पुणे का खेल बिगाड़ने में सफल रहा जिसके अब 13 मैचों में 16 अंक हैं. पुणे को अब 14 मई को अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है और अगर सनराइजर्स हैदराबाद यदि शनिवार को गुजरात लायंस पर जीत दर्ज कर लेता है तो यह मैच क्वार्टर फाइनल जैसा बन जायेगा. दिल्ली के 13 मैचों में 12 अंक हैं और वह अपना आखिरी मैच रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलेगा.

जहीर खान ने गेंदबाजी में दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलायी. उनकी पहली गेंद ही खूबसूरत इनस्विंगर थी जिस पर अंजिक्य रहाणे के पास भी कोई जवाब नहीं था. इसके बाद उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (सात) को भी विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया. स्मिथ दूसरे छोर से रन बनाते रहे और उनकी बदौलत ही पुणे पावरप्ले तक दो विकेट पर 53 रन तक पहुंचने में सफल रहा. जहीर ने पावरप्ले के दौरान शाहबाज नदीम को गेंद थमायी और उन्होंने इस ओवर में 14 रन लुटाये थे. बाद में बायें हाथ के इस स्पिनर ने प्रभावशाली गेंदबाजी की और स्मिथ जैसे खतरनाक बल्लेबाज को पगबाधा आउट किया जो उछाल लेती गेंद को पुल करने से चूक गये थे. स्मिथ की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल है.

तिवारी शुरू से अच्छी तरह से हिटिंग कर रहे थे. चाहे वह मोहम्मद शमी पर लगाये गये चौके हों या अमित मिश्रा पर जमाया गया छक्का, सभी उनके कौशल का शानदार नमूना पेश कर रहे थे. तिवारी को 34 और 40 रन के निजी योग पर जीवनदान मिले. दूसरे अवसर पर तो करुण नायर हवा में लहराता कैच लेने में नाकाम रहे जिससे दर्शक भी सन्न थे. स्टोक्स ने सैमुअल्स और फिर शमी पर छक्के जड़कर अपने हाथ खोले. शमी की गेंद पर एक और छक्का जमाने के प्रयास में उन्होंने लांग आॅफ सीमा रेखा पर कैच दिया. इसके बाद दर्शक खुश थे क्योंकि धौनी क्रीज पर थे, लेकिन शमी ने सीधे थ्रो पर उनको रन आउट कर इस विकेटकीपर बल्लेबाज के धुर समर्थकों को निराश कर दिया. पुणे को अंतिम ओवर में 25 रन चाहिए थे. तिवारी ने कमिंस की पहली दो गेंदों पर छक्के जड़कर सभी की धड़कनें बढ़ा दी थी, लेकिन इसके बाद वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये.

इससे पहले दिल्ली तीन विदेशी खिलाड़िकयों के साथ उतरी और उसने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन दर्शक अभी सीट संभाल पाते कि उसका स्कोर दो विकेट पर नौ रन हो गया. संजू सैमसन (तीन) को पहले ओवर में ही स्टोक्स ने सीधे थ्रो पर रन आउट किया. उनादकट ने नये बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (तीन) को धौनी के हाथों कैच कराया.

पहले तीन ओवरों में एक बार भी गेंद सीमा रेखा तक नहीं गयी, लेकिन उसके बाद गेंद को बाउंड्री ही पसंद आने लगी. स्टीवन स्मिथ को इमरान ताहिर की कमी खल रही थी और ऐसे में उन्होंने आॅफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमा कर जुआ खेला. उनके इस फैसले से दिल्ली को दबाव से बाहर निकलने में मदद मिली. सुंदर के पहले ओवर में ही 15 रन बने. ताहिर की जगह टीम में लिये लेग स्पिनर एडम जंपा ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया. नये गेंदबाज स्टोक्स का स्वागत नायर ने तीन चौकों से किया. पंत कहां पीछे रहनेवाले थे. उन्होंने ठाकुर पर तीन चौके लगा कर दिल्ली का स्कोर पहले छह ओवर में 54 रन तक पहुंचाया. पंत ने सुंदर पर स्क्वायर लेग पर सीधा छक्का लगाया था, लेकिन जंपा पर मिडविकेट पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था.

इसके तुरंत बाद क्षेत्ररक्षण में बदलाव किया गया. इससे बेपरवाह पंत ने लांग आॅन पर शाॅट जमाया, लेकिन वह सीधे डेनियल क्रिस्टियन के सुरक्षित हाथों में चला गया. पंत ने चार चौके और दो छक्के लगाये. इसके बाद अगले दो ओवरों में केवल छह रन गये. सैमुअल्स पर दबाव था, लेकिन वह ठाकुर की लगातार गेंदों पर स्क्वायर लेग और साइटस्क्रीन के पास छक्के जड़ने में सफल रहे जिससे 12 ओवर में दिल्ली का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचा. धौनी ने हालांकि उछल कर एक हाथ से सैमुअल्स का कैच लेकर स्टेडियम में बैठे हर क्रिकेट प्रेमी को ‘वाह’ कहने के लिए मजबूर किया. धौनी ने इसके बाद विकेट के पीछे अपनी चपलता का शानदार नजारा पेश करके कोरे एंडरसन (तीन) को स्टंप आउट किया. स्टोक्स ने खूबसूरत यार्कर पर पैट कमिन्स के विकेट थर्राकर उन्हें छक्का जड़ने की सजा दी. इस बीच नायर ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन स्टोक्स की गेंद पर उन्होंने हवा में लहराता कैच थमा दिया. नायर ने नौ चौके लगाये. स्टोक्स ने इसके बाद मोहम्मद शमी का सीमा रेखा पर दर्शनीय कैच भी लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel