18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, चार जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

नयी दिल्ली : गत चैम्पियन भारत ने चैम्पियंस ट्राफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी और परखे हुए चेहरों को ही जगह दी है जिसमें फिट हो चुके रोहित शर्मा ने वापसी की है जबकि मनीष पांडे को भी जगह मिली है. जांघ की चोट से वापसी करने वाले रोहित ने वापसी की […]

नयी दिल्ली : गत चैम्पियन भारत ने चैम्पियंस ट्राफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी और परखे हुए चेहरों को ही जगह दी है जिसमें फिट हो चुके रोहित शर्मा ने वापसी की है जबकि मनीष पांडे को भी जगह मिली है. जांघ की चोट से वापसी करने वाले रोहित ने वापसी की है क्योंकि चयनकर्ताओं ने उनके अनुभव को तरजीह दी है.

कुल मिलाकर एमएसके प्रसाद की अगुआई वाले चयन पैनल ने उस टीम पर भरोसा बरकरार रखा है जिसने इस साल की शुरुआत में घरेलू श्रृंखला में इंग्लैंड को हराया था. भारत इंग्लैंड में एक जून से शुरू हो रही चैम्पियन्स ट्राफी का अपना पहला मैच चार जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.

पांडे ने विराट कोहली की अगुआई वाली टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज के रुप में जगह बनाई है. प्रसाद ने कहा कि चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव के नाम पर गंभीरता से विचार किया जिसके बाद उन्हें स्टैंडबाई सूची में डाल दिया गया.

प्रसाद ने यहां चयन समिति की बैठक के बाद कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमने कुलदीप के नाम पर विचार किया. वह हैरान करने वाला खिलाड़ी होता लेकिन सवाल यह था कि क्या हम दो स्पिनरों के साथ खेलेंगे. युवराज और केदार भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं इसलिए वह चूक गया.’ इसके अलावा जिन खिलाडियों के नाम पर गंभीरता से विचार किया गया उनमें विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, शारदुल ठाकुर और सुरेश रैना शामिल हैं. कुलदीप के साथ इन चारों को स्टैंडबाई में रखा गया है.

प्रसाद ने स्पष्ट किया कि आईपीएल शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट है लेकिन 50 ओवर के टूर्नामेंट में टीम के चयन के लिए यह एकमात्र पात्रता नहीं है. प्रसाद ने कहा, ‘‘हम आईपीएल का सम्मान करते हैं लेकिन लंबे प्रारुप में हमें इंग्लैंड के हालात पर भी विचार करना होगा जहां हम खेल रहे हैं. इस तरह के बडे टूर्नामेंट के लिए सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि पिछले एक साल के प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरुरत है.’ टीम में कोई हैरानी भरा नाम नहीं है और प्रसाद ने कहा कि टीम का चयन आसान था क्योंकि पिछले चार महीने में टीम अच्छी लय में है.

उन्होंने कहा, ‘‘कोई एक स्थान आगे पीछे हो सकता है लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ टीम है.’ आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम पर विचार भी नहीं किया गया. गंभीर के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा, ‘‘फिलहाल हमने शिखर धवन और रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रुप में चुना है और अजिंक्य रहाणे बैक आप सलामी बल्लेबाज होंगे.’ स्पोर्ट्स हर्निया की चोट के कारण आईपीएल से बाहर रहने वाले आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. प्रसाद ने कहा कि अश्विन की चोट उतनी गंभीर नहीं थी और उसे सिर्फ आराम की जरुरत थी.

प्रसाद ने कहा, ‘‘चोट गंभीर नहीं थी. फ्रेंचाइजी ने उन्हें आराम देने का हमारा आग्रह स्वीकार किया. अश्विन को आराम की जरुरत थी क्योंकि भारत ने जो पिछला मैच खेला था उसमें वह भी खेला था. यह दिखाता है कि वह फिट है और अन्य खिलाडियों की तरह नहीं है जो सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.’ आईपीएल से कोहली या रविंद्र जडेजा को आराम देने के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा, ‘‘विराट अंतिम टेस्ट में नहीं खेला था और आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेला। वह जितना अधिक खेलेगा उसके लिए उतना अच्छा है. हमने जडेजा को भी ब्रेक दिया था लेकिन अब वह फिट है इसलिए यह कोई समस्या नहीं है.’ महेंद्र सिंह धौनी विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद हैं.

टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.

स्टैंडबाई: कुलदीप यादव, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, शारदुल ठाकुर और सुरेश रैना.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel