मुंबई : मुंबई इंडियंस ने शनिवार को यहां आइपीएल मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रन से हराया. दिल्ली ने अमित मिश्रा के साथ अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई को आठ विकेट पर 142 रन ही बनाने दिये. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 128 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से कागिसो रबाडा ने 44 और क्रिस मौरिस ने नाबाद 52 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. मुंबई की ओर से मिचेल मैक्लेनाघन ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये. वहीं बुमराह को दो, जबकि हार्दिक पांड्या को एक विकेट मिला.
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीत कर मुंबई को बल्लेबाजी का न्योता दिया, जो लगातार विकेट गंवाने से बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. मिश्रा ने चार ओवर में एक मेडन से 18 रन देकर दो विकेट झटके. मुंबई के सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और जोस बटलर मैदान पर उतरे, जिन्होंने टीम के लिए 37 रनों की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी की. मैच के दूसरे ही ओवर में बटलर ने मौरिस की गेंद पर लेग साइड में छक्का जड़ा, जिसके बाद उन्होंने अगली गेंद को थर्ड मैन पर बाउंड्री पर भेजा, लेकिन विकेटकीपर रिषभ पंत ने अगली गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया.
कर जीवनदान दिया. आइपीएल में पदार्पण कर रहे कागिसो रबादा ने पटेल (08) को खूबसूरत यार्कर गेंद पर बोल्ड करके अपना पहला विकेट झटका, उन्होंने साथ ही हरभजन सिंह को अपनी ही गेंद पर खूबसूरत तरीके से रन आउट भी किया। रबादा ने 30 ओवर देकर एक विकेट प्राप्त किया. एक ओवर बाद बटलर एक रन लेने के प्रयास में संजू सैमसन के सीधे थ्रो से रन आउट हो गये.
स्कोर बोर्ड
मुंबई इंडियंस रन बॉल 4 6
पार्थिव पटेल बो राबाडा 08 11 1 0
जोस बटलर रनआउट 28 18 3 2
नीतीश कै एंडरसन बो कमिंस 08 09 1 0
रोहित कै कमिंस बो अमित 05 09 0 0
पोलार्ड कै सैमसन बो कमिंस 26 29 4 0
कुणाल कै पंत बो अमित 17 16 1 0
हार्दिक पटेल रन आउट 24 23 0 2
हरभजन सिंह रन आउट 02 02 0 0
मिचेल मैक्लेनाघन नाबाद 01 01 0 0
मिचेल जॉनसन नाबाद 07 03 1 0
अतिरिक्त : 16, कुल : 20 ओवर में 8/142 रन. गेंदबाजी : राबाडा 4-0-30-1, मोरिस 4-0-33-0, जहीर 4-0-36-0, अमित 4-1-18-2, कमिंस 4-0-20-2.
दिल्ली डेयरडेविल्स रन बॉल 4 6
सैमसन कै रोहित बो मैक्लेनाघन 09 06 2 0
आदित्य तारे रनअाउट 00 01 0 0
करुण नायर बो हार्दिक 05 15 0 0
अय्यर कै पटेल बो मैक्लेनाघन 06 07 1 0
एंडरसन पगबाधा बो मैक्लेनाघन 00 03 0 0
पंत कै हरभजन बो बुमराह 00 03 0 0
कागिसो राबाडा बो बुमराह 44 39 4 1
क्रिस मौरिस नाबाद 52 41 5 1
पैट कमिंस नाबाद 04 05 0 0
अतिरिक्त : 08, कुल : 20 ओवर में 7/128 रन. गेंदबाजी : जॉनसन 4-1-23-0, मैक्लेनाघन 4-0-24-3, बुमराह 4-0-21-2, हार्दिक 3-0-23-1, हरभजन 4-0-26-0, कृणाल 1-0-08-0.