मैच शाम चार बजे से.
नयी दिल्ली : अंक तालिका के शीर्ष पर चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज जब यहां दो आसान जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी तो उसका इरादा जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करने का होगा. केकेआर ने अपने अभियान की शुरुआत गुजरात लायंस के खिलाफ आसान जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. टीम ने हालांकि इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की.
दूसरी तरफ दिल्ली को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद टीम ने दो आसान जीत दर्ज की और इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और किंग्स इलेवन के खिलाफ दिल्ली की आसान जीत से केकेआर की टीम भी कुछ चिंतित होगी. दिल्ली को अपने मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन केकेआर की टीम अब तक टूर्नामेंट में सबसे प्रभावी नजर आयी है और उसे हराना आसान नहीं होगा.
टीम की जीत में ऑरेंज कैप धारक और कप्तान गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही है जो बल्ले से शानदार फार्म में हैं. टीम को चोटिल क्रिस लिन की कमी खलेगी लेकिन रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाज किसी भी कमी की भरपाई करने में सक्षम हैं.
पांडे पिछले तीन मैचों से अच्छी फार्म में हैं और पिछले मैच में उन्होंने उथप्पा (39 गेंद में 68 रन) के साथ मिलकर टीम को गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 रन की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. पांडे ने इस मैच में 46 रन की पारी खेली. कुलदीप यादव, सुनील नारायण और पठान की स्पिन तिकडी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों की एक नहीं चली. टीम के पास इसके अलावा उमेश यादव, क्रिस वोक्स और ट्रेंट बोल्ट जैसे तूफानी गेंदबाज भी हैं जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं. दूसरी तरफ दिल्ली के पास आइपीएल 10 के एकमात्र शतकवीर संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, रिषभ पंत, कोरी एंडरसन और क्रिस मौरिस जैसे प्रभावी बल्लेबाज मौजूद हैं.
पंत ने पहले मैच में टीम की हार के दौरान अर्धशतक जडा जबकि पुणे के खिलाफ सैमसन ने 102 जबकि मौरिस ने नौ गेंद में 38 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 97 रन की जीत दिलायी. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में बिलिंग्स ने 55 जबकि एंडरसन ने नाबाद 39 रन बनाए जिससे टीम ने आठ विकेट पर 188 रन बनाये. टीम ने इसके बाद क्रिस मौरिस (23 रन पर तीन विकेट), शाहबाज नदीम (13 रन पर दो विकेट) और पैट कमिंस (23 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब को नौ विकेट पर 137 रन पर रोक दिया और मेजबान टीम कल इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी.
टीमें इस प्रकार हैं:
दिल्ली डेयरडेविल्स :
जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, रिषभ पंत, चामा मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागिसो रबादा, क्रिस मौरिस, कार्लोस ब्रेथवेट, सैम बिलिंग्स.
कोलकाता नाइट राइडर्स :
गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, रिषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, इशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, सुनील नारायण, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, रोबिन उथप्पा और उमेश यादव.
