रांची : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होने की तरफ बढ़ रहा है. इस बीच मैच में रोमांच तब बढ़ा जब मैच देखने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी स्टेडियम पहुंचे. धौनी के स्टेडियम पहुंचते ही लोग धौनी-धौनी का नारा लगाने लगे.
Look who's come to watch the game #INDvAUS pic.twitter.com/vtpIwDvRXg
— BCCI (@BCCI) March 20, 2017
धौनी ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सबका स्वागत किया. अभी डेढ़ घंटे से ज्यादा का खेल शेष है लेकिन भारत आस्ट्रेलिया को आलआउट नहीं कर पाया. आस्ट्रेलिया ने भारत पर बढ़त बना ली है.
रांची में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. लेकिन धौनी इस मैच को देखने अंतिम दिन पहुंचें, क्योंकि वे विजय हजारे ट्राफी खेल रहे थे. सेमीफाइनल में झारखंड की टीम हार गयी, जिसके बाद धौनी कल अपने घर वापस लौटे. आज वे मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं.

