रांची : चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतकीय पारी और साहा के अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मजबूत स्थिति में आ गयी है. अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 360 रन से आगे खेलते हुए भारत ने आज चौथे दिन ठोस शुरुआत की और पुजारा ने अपना 150 रन पूरा किया. इसके बाद रिधिमान साहा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इस समय टीम का स्कोर 428 रन पर पहुंचा दिया है.
चेतेश्वर पुजारा इस समय 150 रन पूरा कर आगे बल्लेबाजी कर रहे हैं और साहा भी अर्धशतक जमाकर उनका साथ दे रहे हैं. कल तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ऑस्ट्रेलिया से 91 रन पीछे था जबकि उसके चार विकेट शेष थे.
