31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल-बाल बचे धौनी, होटल में लगी आग, सेमीफाइनल एक दिन के लिए टला, मैच आज

नयी दिल्ली : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सहित झारखंड क्रिकेट टीम के अन्य सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए जब यहां द्वारका में वे जिस पांच सितारा होटल में रुके थे उसके परिसर में आग लग गई. इस घटना के बाद बंगाल के खिलाफ टीम का विजय हजारे ट्राफी सेमीफाइनल स्थगित कर दिया गया. धौनी […]

नयी दिल्ली : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सहित झारखंड क्रिकेट टीम के अन्य सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए जब यहां द्वारका में वे जिस पांच सितारा होटल में रुके थे उसके परिसर में आग लग गई. इस घटना के बाद बंगाल के खिलाफ टीम का विजय हजारे ट्राफी सेमीफाइनल स्थगित कर दिया गया.

धौनी और टीम के उनके साथी आईटीसी वेलकम होटल में नाश्ता कर रहे थे जब आपात स्थिति में उन्हें बाहर निकाला गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल में लगभग 540 अतिथि थे. झारखंड के कोच राजीव कुमार ने कहा, ‘‘हां, यह डरावना था क्योंकि सुबह तड़के आग लगी. हमें होटल से बाहर निकाला गया और मैदान में लाया गया. भाग्य से मुख्य क्रिकेट किटें पालम मैदान पर रखी थी इसलिए वे सुरक्षित हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम यहां से जा रहे है इसलिए मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमारे निजी सामान को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.” दोनों टीमें मैदान पर थी लेकिन झारखंड के खिलाड़ी मानसिक रुप से परेशान थे इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें इससे उबरने के लिए एक दिन का समय दिया.
मैच पालम के वायुसेना मैदान पर होना था लेकिन अबर यह आज फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा. इससे पहले मैच रैफरी संजय वर्मा ने मैच स्थगित करने की घोषणा की. बीसीसीआई ने बयान में कहा कि किसी भी खिलाड़ी और अधिकारी को चोट नहीं पहुंची है और वे सुरक्षित हैं.
दिल्ली दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह लगभग साढे छह बजे वेलकम होटल में आग लगने का फोन आया. दमकल की 30 गाडियां मौके पर भेजी गई और सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पाया गया.” पुलिस ने बताया कि होटल परिसर में रिलायंस के शोरुम में आग लगी थी. आग लगने का कारण पता करने के लिए आगे की जांच की जा रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. तमिलनाडु और झारखंड की टीमों ने लगभग 31 कमरे बुक कराए थे। आग कैसे लगी यह पता करने के लिए जांच जारी है.” होटल ने बाद में बयान जारी कर कहा, ‘‘आग होटल के साथ लगे शापिंग माल में लगी. अपने सुरक्षा के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऐहतियात के तौर पर हमने अपने सभी मेहमानों को बाहर निकाला। होटल में कोई जनहानि नहीं हुई है.” दोपहर बाद धौनी और झारखंड की टीम को दिल्ली के एक अन्य पांच सितारा होटल में स्थानांतरित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें