13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली के जिस होटल में ठहरे थे महेंद्र सिंह धौनी वहां लगी आग, सुरक्षित निकाले गये

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दिल्ली के जिस होटल में रूके थे वहां आज सुबह आग लग गयी. हालांकि धौनी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धौनी सहित विजय हजारे ट्रॉफी खेलने गयी झारखंड की टीम यहां रूकी हुई थी. जिस वक्त आग लगी धौनी […]

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी दिल्ली के जिस होटल में रूके थे वहां आज सुबह आग लग गयी. हालांकि धौनी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धौनी सहित विजय हजारे ट्रॉफी खेलने गयी झारखंड की टीम यहां रूकी हुई थी. जिस वक्त आग लगी धौनी होटल में ही मौजूद थे. लेकिन तत्परता के साथ उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

मैच रैफरी संजय वर्मा ने मैच स्थगित करने की घोषणा की जिसके बाद पालम के वायुसेना मैदान पर होने वाला यह मैच अब कल फिरोजशाह कोहला मैदान पर होगा. धौनी और टीम के उनके साथी आईटीसी वेलकम होटल में नाश्ता कर रहे थे जब आपात स्थिति में उन्हें बचाया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल में लगभग 540 अतिथि थे. झारखंड के कोच राजीव कुमार ने कहा, ‘‘हां, यह डरावना था क्योंकि सुबह तड़के आग लगी. हमें होटल से बाहर निकाला गया और मैदान में लाया गया.’ मैच रैफरी ने मैच स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि टीम की किट होटल में थी और मैच शुरु नहीं किया जा सकता था.

दोनों टीमें मैदान पर थी लेकिन झारखंड के खिलाडी मानसिक रुप से परेशान थे इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें मानसिक रुप से उबरने के लिए एक दिन का समय दिया.झारखंड के एक खिलाडी ने कहा, ‘‘जब हम रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहे थे तो धुएं की दम घोटने वाली बदबू आने लगी जिसके बाद हम जान बचाने के लिए भागे.’ दिल्ली दमकल विभाग के सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह लगभग साढ़े छह बजे वेलकम होटल में आग लगने का फोन आया. दमकल की 30 गाडियां मौके पर भेजी गई और सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पाया गया.’ पुलिस ने कहा कि रिलायंस के शोरुम में सबसे पहले आग लगी थी। आग लगने का कारण पता करने के लिए आगे की जांच की जा रही है.

होटल में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि आग लगने के कारण खिलाड़ियों के किट जल गये हैं. आग लगने की घटना के बाद पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच स्थगित कर दिया गया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने विदर्भ को छह विकेट से हराकर सेमीफाइल में प्रवेश किया था. अब सेमीफाइनल मुकाबला कल होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel