नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम और क्रिकेटप्रेमियों को आस्ट्रेलियाई मीडिया के पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि वह टीम के सहयोगी स्टाफ की तरह बर्ताव करता है. गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा ,‘‘ हमें आस्ट्रेलियाई मीडिया के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए.
उसका रवैया टीम के सहयोगी स्टाफ की तरह रहता है. अब फोकस मैदान के बाहर के मसलों पर नहीं बल्कि मैदान के भीतर रहना चाहिए.” उन्होंने कहा कि अब बात क्रिकेट की होनी चाहिए क्योंकि विराट कोहली या स्टीव स्मिथ किसी ने भी डीआरएस मसले पर बात नहीं की लेकिन मीडिया ने बात का बतगड़ बना दिया.