नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी के गृह नगर में आज पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से जेएससीए स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच आरंभ हो रहा है.
लेकिन आज से आरंभ हो रहे मैच में लोगों को अपने चहेते खिलाड़ी धौनी का दिदार नहीं हो पाएगा. धौनी के घर में विराट कोहली आज अपना टेस्ट करेंगे, लेकिन धौनी देश की राजधानी में इस समय धमाल मचा रहे हैं. उनकी अगुवाई वाली झारखंड टीम विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
कल खेले गये मैच में झारखंड की टीम ने विदर्भ को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने पालम मैदान पर खेले गए मैच में सात विकेट 87 रन पर गंवा दिये. इसके बाद रवि जांगिड ने 62 रन बनाकर टीम को 50 ओवरों में नौ विकेट पर 159 रन तक पहुंचाया.
झारखंड के तेज गेंदबाजों वरुण आरोन और राहुल शुक्ला ने बेजान पिच पर शार्टपिच गेंदों से कुल चार विकेट लिये. झारखंड को सलामी बल्लेबाजों प्रत्युष सिंह (33) और ईशान किशन (35) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद धौनी (नाबाद 18) और ईशांक जग्गी (नाबाद 41) ने 45.1 ओवरों में टीम को जीत तक पहुंचाया.
धौनी ने गणेश सतीश की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत की सौगात दी. धौनी की वजह से क्वार्टर फाइनल मैच को लेकर काफी उत्सुकता थी लेकिन मैच में अच्छी क्रिकेट देखने को नहीं मिली. धीमी पिच पर बल्लेबाज रन ही नहीं बना सके. सीनियर चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद भी मैच देखने के लिये मौजूद थे.

