13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाग्य के सहारे धौनी की झारखंड टीम पहुंचा क्वार्टर फाइनल में

कल्याणी (पश्चिम बंगाल) : महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली झारखंड की टीम ने आज यहां जम्मू कश्मीर को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. हैदराबाद से 21 रन की हार के कारण झारखंड का अभियान गड़बड़ा गया था और उसे जम्मू कश्मीर पर बड़ी जीत […]

कल्याणी (पश्चिम बंगाल) : महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली झारखंड की टीम ने आज यहां जम्मू कश्मीर को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. हैदराबाद से 21 रन की हार के कारण झारखंड का अभियान गड़बड़ा गया था और उसे जम्मू कश्मीर पर बड़ी जीत तथा हैदराबाद की सेना के हाथों हार की दरकार थी.
हैदराबाद की टीम ईडन गार्डन्स पर सेना के हाथों हार गयी जिससे धौनी का काम आसान हो गया. हैदराबाद की टीम 28.5 ओवर में 88 रन पर आउट हो गयी. सेना ने 20.2 ओवर में पांच विकेट पर 95 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसका सबसे अधिक फायदा झारखंड को मिला. उधर कल्याणी में झारखंड ने जम्मू कश्मीर को ओवैश शाह (59) और कप्तान परवेज रसूल (45) की अच्छी पारियों के बावजूद 43 ओवर में 184 रन पर आउट कर दिया.
बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 42 रन देकर पांच विकेट लेकर इसमें अहम भूमिका निभायी. झारखंड ने 35 ओवर में चार विकेट पर 185 रन बनाकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. धौनी ने 17 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाये. कुमार देवब्रत ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 78 रन बनाये.
कर्नाटक ग्रुप डी में अपने सारे मैच जीतकर पहले ही अंतिम आठ में जगह सुनिश्चित कर चुका था. झारखंड और हैदराबाद के समान 16 अंक रहे लेकिन धौनी की टीम बेहतर रन गति से नाकआउट में पहुंचने में सफल रही. कर्नाटक ने अपने अंतिम मैच में छत्तीसगढ़ को तीन विकेट से हराया. छत्तीसगढ़ पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 199 रन पर आउट हो गया. कर्नाटक ने 37.3 ओवर में 200 रन बनाकर अपना अजेय अभियान बरकरार रखा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel