रांची : अमिताभ चौधरी बुधवार को मुंबई स्थित बीसीसीआइ के मुख्यालय पहुंचे और एक्टिंग सेक्रेटरी का कार्यभार संभाला. वह फरवरी के पहले सप्ताह आइसीसी सीइसी की बैठक में बीसीसीआइ के सचिव के रूप में हिस्सा लेंगे. एक्टिंग प्रेसीडेंट सीके खन्ना को भी मुख्यालय पहुंचना था, लेकिन बीसीसीआइ के कामों में प्रेसीडेंट का ज्यादा हस्तक्षेप नहीं होने के कारण वह मुख्यालय नहीं पहुंचे.
बोर्ड के सूत्रों के अनुसार अमिताभ चौधरी गुरुवार को बीसीसीआइ मुख्यालय में प्रशासक मुद्दे को लेकर बैठक बुला सकते हैं, लेकिन बोर्ड के नियमों के अनुसार सिर्फ दो दिन के नोटिस पर बैठक बुलाना वैध नहीं माना जायेगा.