कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आज इससे इनकार किया कि वह बीसीसीआई में अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी के सुझाव को खारिज करते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘मेरा नाम गैरजरुरी रुप से सामने आ रहा है. मैं क्वालीफाई नहीं करता.
मैंने सिर्फ एक साल पूरा किया है (कैब अध्यक्ष के रुप में) और दो और साल बचे हैं. मैं इसकी दावेदारी में नहीं हूं.” यह पूछने पर कि क्या कैब लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करेगा, गांगुली ने कहा कि संघ के पास उच्चतम न्यायालय के आदेशों को मानने के अलावा कोई चारा नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम हमारे पदाधिकारियों की बैठक है जहां हम भविष्य पर फैसला करेंगे.” गांगुली ने कहा कि कैब 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के आयोजन के बाद ही आम सभा की विशेष बैठक करेगा.