7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या सौरव गांगुली होंगे अगले बीसीसीआई अध्‍यक्ष ?

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए नया साल अच्‍छा नहीं रहा, क्‍योंकि साल के आरंभ में ही बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट का हथौडा चला और लोढ़ा समिति के सुधारवादी कदम रोकने के लिए अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद और अजय शिर्के को सचिव पद से हटा दिया. ठाकुर को पद से […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए नया साल अच्‍छा नहीं रहा, क्‍योंकि साल के आरंभ में ही बोर्ड पर सुप्रीम कोर्ट का हथौडा चला और लोढ़ा समिति के सुधारवादी कदम रोकने के लिए अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद और अजय शिर्के को सचिव पद से हटा दिया.

ठाकुर को पद से हटाये जाने के बाद अब बीसीसीआई के अगले अध्‍यक्ष कौन होंगे इसको लेकर अटकलों का बाजार गरम है. इस पद के लिए कई नामों की चर्चा की जा रही है. जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और वर्तमान में कैब के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली का नाम सबसे उपर बताया जा रहा है.

सौरव गांगुली को एक सफल कप्‍तान के रूप में याद किया जाता है. गांगुली ने उस समय भारतीय टीम की कप्‍तानी संभाली थी जिस समय क्रिकेट में फिक्‍सिंग का मामला जोर पर था और टीम इंडिया के कई खिलाडियों पर भी फिक्सिंग का आरोप लग चुका था. वैसे में सौरव गांगुली और जॉन राइट (कोच) ने न केवल टीम को संभाला बल्कि भारत को नंबर एक स्‍थान पर भी पहुंचाया.
कैब अध्‍यक्ष के रूप में भी सौरव गांगुली अभी शानदार काम कर रहे हैं. उनकी अगुआई में बंगाल क्रिकेट नयी उचाइंयों को छू रहा है. उन्‍होंने अपने कार्यकाल में ही भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से डे-नाइट मैच कराया. दादा क्रिकेट की दुनिया में सबसे चर्चित चेहरे हैं और बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद के लिए वो सबसे फिट बैठते हैं. हालांकि अभी तक न तो सौरव गांगुली की ओर से और न ही बीसीसीआई की ओर से कोई संकेत मिल हैं कि उन्‍हें अगला अध्‍यक्ष चुना जाएगा.
* गांगुली के अलावा कुछ और नामों की चर्चा
बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली के अलावा कुछ और चर्चित चेहरों का नाम सामने आ रहा है. इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और महान क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का भी नाम मीडिया में चल रहा है. अमरनाथ भी एक साफ और स्‍वच्‍छ व्‍यक्तित्‍व के रूप में जाने जाते हैं और क्रिकेट में उनके नाम अनेकों रिकॉर्ड दर्ज हैं और उन्‍हें एक अच्‍छे प्रशासक के रूप में भी जाना जाता है.
अमरनाथ के अलावा टी सी मैक्‍थू और गौतम रॉय का भी नाम सामने आ रहा है. कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड के सचिव ब्रजेश पटेल के नाम को लेकर भी चर्चा का बाजार गरम है. ज्ञात हो लोढा समिति की रिपोर्ट को अनदेखी करने और सिफारिशों को लागू करने में देरी के कारण सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को अपने पद से हटा दिया है. फिलहाल बीसीसीआई के कामकाज को प्रशासकों की एक समिति देखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें