17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर को लड़कर हराने वाले युवराज सिंह मिले कैंसर पीड़ित बच्चों से

मुंबई : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाता है जिसने कैंसर जैसे बीमारी से लड़कर बाहर निकला और मैदान पर धमाकेदार वापसी की. 2011 में भारत को दोबारा वर्ल्‍ड कप दिलाने में युवराज सिंह की भूमिका को भला कौन भूल सकता है. हाल ही […]

मुंबई : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर याद किया जाता है जिसने कैंसर जैसे बीमारी से लड़कर बाहर निकला और मैदान पर धमाकेदार वापसी की. 2011 में भारत को दोबारा वर्ल्‍ड कप दिलाने में युवराज सिंह की भूमिका को भला कौन भूल सकता है. हाल ही में युवी ने बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ परिणय सूत्र में बंधे हैं.

युवराज जब से कैंसर से लड़कर बाहर निकले हैं वो हमेशा कैंसर पीडितों की मदद के लिए आगे आये हैं. साथ ही उन्‍होंने कैंसर पीड़ितों की मदद करना अपना लक्ष्‍य बना लिया है. इसी क्रम में उन्‍होंने परेल में सेंट जूड इंडिया चाइल्ड केयर सेंटर में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस के मौके पर समय बिताया.

स्वयं कैंसर से पीड़ित रहे युवराज ने सेंटर पर 30 से अधिक बच्चों के साथ समय बिताया. उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी त्यौहारों का लुत्फ उठाते हैं तो हमें अपनी ओर से इनके लिये भी कुछ करना चाहिये. मेरे जीवन का सबसे बडा लक्ष्य कैंसर पीड़ितों का सहयोग करना है. इन बच्चों ने आज मेरा दिल चुरा लिया है.” भारत को 2011 में विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद युवराज को कैंसर का पता चला था. उन्होंने इलाज कराने के बाद टीम में वापसी की थी. वह अपने फाउंडेशन यूवीकैन के जरिये कैंसर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें