रांची : टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी रांची में रह कर इंग्लैंड के साथ 15 जनवरी से होनेवाले वनडे की तैयारी में लगे हुए हैं. इसके लिए वह हर दिन जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में घंटों अभ्यास कर रहे हैं. अभ्यास के दौरान बॉल फेंकनेवाले जूनियर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकी भी सिखा रहे हैं. इसके साथ ही माही जिम जाने के साथ बिलियर्ड्स का भी आनंद ले रहे हैं.
बाइक से पहुंचे स्टेडियम
बाइक का शौक रखनेवाले माही बुधवार को बाइक से जेएससीए स्टेडियम पहुंचे. ब्लैक कलर की जैकेट पहने माही अपनी राजदूत 350 से स्टेडियम के अंदर पहुंचे. इस दौरान उन्हें कोई पहचान भी नहीं पाया. अंदर जाते ही वह सीधे स्टेडियम के मेन ग्राउंड में पहुंचे और नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया. माही के अभ्यास के लिए हर दिन आठ से दस जूनियर खिलाड़ियों को उन्हें गेंदबाजी करने के लिए बुलाया जाता है.
जूनियर्स को दिये टिप्स
धौनी के स्टेडियम पहुंचने से पहले ही सात से आठ राज्य व जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी उन्हें गेंदबाजी करने स्टेडियम पहुंचे चुके थे. अभ्यास के दौरान माही ने उन खिलाड़ियों को टिप्स भी दिये. माही ने जूनियर खिलाड़ियों को कैसे बॉल फेंका जाता है, इसके बारे में बताया. इसके साथ ही बॉलिंग कैसे बेहतर की जाये, इसके भी टिप्स दिये. एक खिलाड़ी राहुल ने बताया कि माही भैया को बॉल फेंकना अच्छा लगता है. उनमें बहुत स्टेमिना है. हमें भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.