भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. तीसरा मैच मोहाली में 26-30 नवंबर के बीच खेला जायेगा. पहला मैच राजकोट में खेला गया था, जो ड्रा रहा था और इस मैच में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के कारण भारतीय गेंदबाजों को आलोचना का शिकार होना पड़ा था. लेकिन दूसरे टेस्ट में गेंदबाजों ने वापसी की और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पस्त कर दिया. दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी:-
विराट कोहली : दूसरे टेस्ट मैच को जिताने में विराट कोहली की पारी अहम रही. उन्होंने मैच में कुल मिलाकर 248 रन बनाये. पहली पारी में विराट ही सर्वाधिक रन बनाने वाले थे, जिसके कारण भारत को लीड मिली. विराट ने पहली पारी में शतक जमाया, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 81 रन बनाये.
चेतेश्वर पुजारा : दूसरे टेस्ट में पुजारा भी लय में दिखे और उन्होंने कोहली का बखूबी साथ देते हुए पहली पारी में शतक जड़ा हालांकि दूसरी पारी में वे चल नहीं पाये और मात्र एक रन बनाकर चलते बने. लेकिन उनके शतक की बदौलत भारत को अच्छी लीड बनाने में मदद मिली.
आर अश्विन : आर अश्विन ही वो गेंदबाज थे, जिन्होंने अंग्रेजों को टिकने नहीं दिया और दोनों पारियों में कुल आठ विकेट लिये. अश्विन इन विकेट के साथ इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. अश्विन ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिये.
जयंत यादव : जयंत यादव वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में सबको प्रभावित किया. उन्होंने मैच में कुल चार विकेट लिये. पहली पारी में एक और दूसरी पारी में जयंत ने तीन विकेट लिये.
मोहम्मद शमी : तेज गेंदबाज में मोहम्मद शमी ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने प्रभावित किया और सधी हुई गेंदबाजी की. हालांकि उन्हें कुल तीन ही विकेट मिले, लेकिन उनकी गेंदबाजी सधी हुई थी.