10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के बाद कप्‍तान धौनी ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

विशाखापट्टनम : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में शानदार जीत के लिये अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए ‘इसे गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ में से एक प्रदर्शन’ करार दिया. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 18 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे भारत ने 190 रन से […]

विशाखापट्टनम : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में शानदार जीत के लिये अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए ‘इसे गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ में से एक प्रदर्शन’ करार दिया. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 18 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे भारत ने 190 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती. यह भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिये दीवाली का शानदार तोहफा था.

धौनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक था. इस मैच में स्पिनरों को काफी मदद मिल रही थी. इससे पहले जब पहले गेंदबाजी करते थे तो पहली पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा रहता था. यह बेजोड़ प्रदर्शन था क्योंकि थोड़ी ओस भी पड़ रही थी. स्पिनरों ने जिस लय से गेंदबाजी की वह शानदार थी. ” भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मिश्रा की गेंदबाजी की खूबसूरती यह है कि वह धीमी गेंद करता है और विकेटकीपर होने के कारण आपके पास बल्लेबाज को स्टंप करने के लिये गेंद पकड़ने का समय होता है. अक्षर पटेल सपाट और तेज गेंद करता है और यह बहुत अच्छा है. ”

उन्होंने कहा, ‘‘विराट ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. हमने अच्छी शुरुआत की. जब रोहित शर्मा चोटिल हो गये तब उनके लिये संदेश था कि यदि उन्हें लगता है कि वह आगे पारी नहीं खींच सकते तो अपने शाट खेलें. जब वह आउट हुआ तो हमारी कुछ लय बन गयी थी.” धौनी ने कहा, ‘‘हमें महसूस हो गया था कि इस विकेट पर स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं है और इसलिए हमने बड़े शाट खेलने का फैसला किया. हम जानते थे कि 270 के स्कोर का बचाव किया जा सकता है लेकिन ओस भी एक कारक था. ”

भारतीय कप्तान ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाडियों को इस श्रृंखला में विश्राम देने के चयनकर्ताओं के फैसले को सही करार दिया और साथ ही कहा कि नये खिलाडियों को बेहतर बनने के लिये पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.

धौनी ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हमने कुछ शीर्ष खिलाडियों को विश्राम दिया. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. इसके बाद नीचे के क्रम के बल्लेबाजों जैसे केदार जाधव, अक्षर पटेल, मनीष पांडे को भी काफी अनुभव मिला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संपूर्ण बनना मुश्किल है इसलिए नये खिलाडियों को बेहतर बनने के लिये समय दिया जाना चाहिए. ”

उन्होंने कहा, ‘‘खेल में किस तरह से खुद को ढालना है उसके कुछ तरीके हैं. एक आईपीएल है जिसमें आप लक्ष्य का पीछा करते हुए हिटिंग करते हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप नाकाम हो सकते हो और तब आप अधिक सोच समझकर चलते हो. यह जरुरी नहीं है कि आप 40 ओवर में जीत दर्ज करो. आप 50 ओवर में भी ऐसा कर सकते हो. ” मिश्रा ने 18 रन देकर पांच विकेट लिये. उन्होंने श्रृंखला में 14.33 की औसत से 15 विकेट भी हासिल किये. इस शानदार प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज चुना गया. मिश्रा ने कहा, ‘‘यदि मैं इस तरह से प्रदर्शन करता रहा तो यह टीम के लिये अच्छा है.

सभी खिलाडियों ने मुश्किल दौर में मेरा साथ दिया. शुरुआत में मैं थोड़ा तनाव में था लेकिन धौनी ने मुझे शांतचित रहने के लिये कहा. मैंने विकेट पर गेंद की और सब कुछ मेरे अनुरुप रहा. पिच में उछाल और स्पिन थी और इसलिए धीमे से गेंदबाजी करना मेरे लिये सही रहा. ” उन्होंने कहा, ‘‘इस बार में अनिल भाई ने भी मैच से पहले मुझसे बात की थी कि मैं अपनी उछाल लेती गेंदों पर विश्वास रखना. अक्षर पटेल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसने महत्वपूर्ण मोड़ पर विकेट दिलाया. यदि नये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह भारत के लिये अच्छा है. उम्मीद है कि मैं आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखूंगा. मेरे कोच, धौनी, कोहली, अजिंक्य सभी को श्रेय जाता है जिन्होंने मेरा साथ दिया. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें