नयी दिल्ली : टीम इंडिया में वापसी की बाट जोह रहे बायें हाथ के तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह का बल्ला आखिरकार रणजी ट्रॉफी में चला. पंजाब टीम के कप्तान युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तानी पारी खेली और शतक बनाया.
युवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 177 रन की बड़ी पारी खेली. जिसमें उन्होंने 295 गेंद खर्च किये और 24 चौके लगाये. आम तौर पर छक्कों की बरसात करने वाले युवराज सिंह के बल्ले से एक भी छक्का इस दौरान नहीं देखने के लिए मिला. इसी बात से साफ हो जा रहा है कि उन्होंने कितनी पेसेंस के साथ बल्लेबाजी की है.

