9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट भारत के लिये बेहतरीन कप्तान, उसकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं : कर्स्टन

नयी दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की नेतृत्वक्षमता से बेहद प्रभावित हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक खिलाड़ी और कप्तान के रुप में उनके तेजी से आगे बढ़ने से हैरान नहीं हैं. राजस्थान क्रिकेट अकादमी से जुड़ने वाले कर्स्टन ने कहा, ‘‘विराट भारत के लिये […]

नयी दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की नेतृत्वक्षमता से बेहद प्रभावित हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक खिलाड़ी और कप्तान के रुप में उनके तेजी से आगे बढ़ने से हैरान नहीं हैं. राजस्थान क्रिकेट अकादमी से जुड़ने वाले कर्स्टन ने कहा, ‘‘विराट भारत के लिये बेहतरीन कप्तान है. उसकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है. वह मैदान पर अपने प्रदर्शन से आगे बढकर नेतृत्व करता है.

टेस्ट स्तर पर उसके नेतृत्व से वास्तव में राष्ट्रीय टीम को फायदा हुआ है. विराट के मामले में सबसे बढिया बात यह है कि वह कप्तान के रुप में प्रेरणादायी लगता है. ‘ कर्स्टन जब भारतीय कोच थे तब महेंद्र सिंह धौनी तीनों प्रारुपों में कप्तान थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व सलामी बल्लेबाज इन दोनों के बीच तुलना करना उचित नहीं समझता. उन्होंने कहा, ‘‘धौनी बहुत अच्छा कप्तान है.
मैंने भारतीय कोच के अपने कार्यकाल के दौरान धोनी के साथ काम करने का पूरा लुत्फ उठाया. लेकिन अब मैं भारतीय टीम को सभी प्रारुपों में खेलते हुए नहीं देखता हूं और इसलिए विराट और धौनी की निरंतरता के स्तर में तुलना करना सही नहीं होगा.’ आईसीसी के दो स्तरीय टेस्ट प्रारुप प्रस्ताव को वापस लेने के बारे में पूछे जाने पर कर्स्टन ने कहा, ‘‘बेहतर टेस्ट क्रिकेट के लिये मुझे दोनों ही रास्ते पसंद हैं. मुझे नहीं लगता कि यदि चोटी के देश नियमित आधार पर एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो इससे नीरसता बढ़ेगी. लेकिन जो भी सर्वश्रेष्ठ हो उसे किया जाना चाहिए.’
दक्षिण अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय टीमों में कोटा प्रणाली का कर्स्टन ने समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रीय खेल टीमों में इस नीति का पूरी तरह से समर्थन करता हूं. इससे सभी को समान अवसर मिलते हैं और यह सही मायने में हमारे महान देश (दक्षिण अफ्रीका) का प्रतिनिधित्व करती है. यह आगे की दिशा में कदम बढ़ाने के लिये साहसिक फैसला है. ‘ कर्स्टन राजस्थान क्रिकेट अकादमी की सुविधाओं से खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां बिजनेस के सिलसिले में आया हूं. मेरी हाई परफोरमेन्स अकादमी राजस्थान के अगली पीढी के क्रिकेटरों को मदद करेगी. ‘
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel