नयी दिल्ली : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी तथा स्नैक्स और पेय पदार्थों से जुड़ी कंपनी पेप्सिको ने अपनी एक दशक पुरानी भागीदारी समाप्त कर दी है. इसकी पुष्टि करते हुए पेप्सिको इंडिया के उपाध्यक्ष विपुल प्रकाश ने कहा, ‘‘हमें एक बेहद प्रतिभाशाली ब्रांड एंबेसडर से जुड़ने का मौका मिला और धौनी के साथ हमारी भागीदारी बहुत अच्छी रही.’
भारत के वनडे और टी20 टीम के कप्तान धौनी पेप्सिको साफ्ट ड्रिंक्स और चिप्स का विज्ञापन करते थे. धौनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब वह केवल सीमित ओवरों के प्रारुप में खेलते हैं.
