19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की टी20 रैंकिंग पर भी खतरा मंडराया

दुबई : भारतीय टीम 27 और 28 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज में अगर दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज से 0-2 से हार गयी तो वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान गंवा देगी. भारतीय टीम के अभी 128 अंक हैं […]

दुबई : भारतीय टीम 27 और 28 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज में अगर दो बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज से 0-2 से हार गयी तो वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान गंवा देगी. भारतीय टीम के अभी 128 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रही न्यूजीलैंड टीम से चार अंक से पिछड़ रही है जबकि तीसरी रैंकिंग पर काबिज वेस्टइंडीज से आगे है जिसके 122 अंक हैं.

नये कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट की अगुवाई में वेस्टइंडीज टीम अगर भारत को 2-0 से हरा देती है तो वह 127 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच जायेगी और भारत को तीसरे स्थान पर खिसका देगी जिसके तब 124 अंक हो जायेंगे. हालांकि अगर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम 2-0 से जीत दर्ज कर लेती है तो इससे उसे नंबर एक रैंकिंग पर बनी हुई न्यूजीलैंड के साथ अंकों की बराबरी करने में मदद मिलेगी जिसके 132 अंक हैं लेकिन जब रेटिंग की गणना दशमलव अंक तक की जायेगी तो वह दूसरे स्थान पर ही कायम रहेगी.
इस हालत में वेस्टइंडीज टीम 118 अंक लेकर चौथे स्थान पर खिसक जायेगी और एक अंक से दक्षिण अफ्रीका से पिछड़ जायेगी. वहीं अगर भारतीय टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर रहती है तो इससे भारत के 128 अंक ही रहेंगे जबकि वेस्टइंडीज के 123 अंक हो जायेंगे.
श्रृंखला में व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी निगाहें रहेंगी. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 837 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच उनसे केवल 34 अंक से पिछड रहे हैं जिससे कोहली शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करने की कोशिश करेंगे. रोहित शर्मा 23वें स्थान पर अगले रैंकिंग बल्लेबाज हैं जबकि धोनी 50वें नंबर पर हैं लेकिन बल्लेबाजी के मौके मिलने से उनकी रैंकिंग में सुधार हो सकता है.
वेस्टइंडीज के बिग हिटर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल आठवें, अनुभवी बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स 17वें स्थान पर हैं जो लेंडिल सिमंस (31वें), ड्वेन ब्रावो (37वें) और आंद्रे फ्लेचर (48वें) के साथ उपर छलांग लगाना चाहेंगे. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. रविचंद्रन अश्विन सातवें स्थान से शीर्ष 10 में काबिज हैं जबकि स्पिनर रविंद्र जडेजा 19वें स्थान पर हैं. मार्लोन सैमुअल्स आल राउंडर सूची में पांचवें स्थान पर हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel