नयी दिेल्ली : अपनी बायोपिक ‘एमएस धौनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ को लेकर अभी खबरों में छाये हुए महेंद्र सिंह धौनी ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर लोगों से काफी बातें की. धौनी ने अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए अपने जीवन का एक बड़ा ही रोचक हिस्सा शेयर किया. धौनी ने बताया कि जब वे पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे थे उस वक्त टीम खिलाड़ियों की बैठक हो रही थी, उस वक्त उन्होंने पहली बार सचिन तेंदुलकर को देखा था. उस वक्त ऐसा हुआ कि धौनी सचिन को देखते ही रह गये थे. वे बैठक में बार-बार सचिन तेंदुलकर को देख रहे थे.
उनकी कप्तानी में भारत विश्व विेजेता बना है और साथ ही टी-20 विश्वकप का भी खिताब भारत ने अपने नाम किया है.इस मौके पर जब धौनी से उनके भविष्य से जुड़े सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान में जीता हूं और अभी मैं क्रिकेट खेल रहा हूं.