गाले : रंगना हेराथ की हैट्रिक के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रिकार्ड न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गयी, लेकिन फिर उसने वापसी करते हुए मेजबान टीम के तीन विकेट चटका लिये. मेहमान टीम पहली पारी में 106 रन पर सिमट गयी थी. दूसरे दिन लंच तक श्रीलंका ने तीन विकेट गंवाकर 31 रन बना लिये थे. इससे श्रीलंका की ओवरआल बढ़त 206 रन की हो गयी.
सुबह के सत्र में 11 विकेट गिरे जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम दो विकेट पर 54 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ 28 टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गयी. वहीं श्रीलंका ने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवा दिये. लंच तक कुसाल परेरा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने खाता नहीं खोला है.
